Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs One liner 29 aug 2018.
Updated at : Thu, 30 August, 2018 , 11:06:14 AM ( IST )

•    जिस राज्य सरकार ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया है- उत्तर प्रदेश सरकार


•    18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की जितने मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लिया हैं-800 मीटर


•    केंद्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की जिस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है- रुचि घनश्याम


•    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने जिस बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक


•    भारत ने राजस्थान विद्युत वितरण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधारने के लिए जितने करोड़ डॉलर के एक विकास नीति ऋण (डीपीएल) पर हस्ताक्षर किए-25 करोड़ डॉलर


•    भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र जिस शहर में आयोजित किया गया- नैरोबी


•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियन गेम्स के 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया – मंजीत सिंह


•    एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की इस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता – पिंकी बल्हारा


•    वह एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें भारत के पहले स्मार्ट कोच को लगाया जायेगा – कैफियत एक्सप्रेस


•    इसरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गगनयान को लॉन्च करने के लिए उपयोग किये जाने वाले व्हिकल का नाम है – जीएसएलवी एमके-3


•    भारत ने उर्जा दक्षता के लिए जिस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक


•    हाल ही में उतराखंड में यमुना नदी पर इस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये - लखवाड़ बांध



Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh