Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs One liner 25july 2018.
Updated at : Thu, 26 July, 2018 , 07:37:23 AM ( IST )

.

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है- ओडिशा


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को जिस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए- युगांडा


•    जिस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगा- वाराणसी


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है- असम


•    जिस राज्य सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु ई-प्रगति कोर पहल शुरू की है- आंध्र प्रदेश


•    पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर जिस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दिया- बांग्ला


•    किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई योजना – सोलर योजना


•    ओडिशा सरकार द्वारा आरंभ किया गया पर्यावरण हितैषी अभियान – ग्रीन महानदी अभियान


•    वह राज्य जहां देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किया जायेगा – केरल


•    रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर यह प्रतिबन्ध न लगाए जाने की घोषणा की गई - CAATSA


•    वह हॉलीवुड अभिनेत्री जो इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक पर है – काइली जेनर


•    वह ग्रह जिसके नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है – मंगल ग्रह



Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh