Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs One liner 5 aug. 20186
Updated at : Mon, 06 August, 2018 , 07:36:39 AM ( IST )

•    जिस राज्य सरकार ने सांप के काटने, नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने और गैस लीकेज को भी आपदा की श्रेणी में शामिल किया है- उत्तर प्रदेश सरकार

•    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाज़ार पूंजीकरण के मामले में जिस देश को पछाड़कर जापान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शेयर बाज़ार बन गया है- चीन

•    विश्व चैंपियनशिप के ग्लोबल ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय ऐथलीट हिमा दास को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जितने लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है-20 लाख रुपये

•    जिस देश की सरकार ने भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रतिरोपण की समस्याओं से निपटने के लिए नया कानून लाने की घोषणा की- ब्रिटेन सरकार

•    जिस हाई कोर्ट ने 03 अगस्त 2018 को टाइगर रिजर्व में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई- उत्तराखंड हाई कोर्ट

•    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस विवादित अनुच्छेद की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी है – अनुच्छेद 35ए

•    वह योजना जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा 122 नई शोध परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई – IMPRINT-2

•    वह देश जो अमेरिका से एसटीए-1 रैंकिंग हासिल करने वाला तीसरा एशियाई देश बना – भारत

•    वह स्टेशन जिसका नाम परिवर्तित करके दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन रख दिया गया है – मुग़लसराय जंक्शन

•    नागरिक अधिकारों के कार्यकर्ता रैफ बदावी की रिहाई संबंधी विवाद के चलते सऊदी अरब ने इस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है – कनाडा



Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh