मिताली राज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों
में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय
भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों
में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयीं.
यह उपलब्धि यहां महिला एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में श्रीलंका पर
भारत की सात विकेट की जीत के दौरान 23 रन की पारी में ओशादी राणासिंघे पर एक रन
बनाकर हासिल की. अब उनके 75 मैचों में 2015 रन हो गये हैं.
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम 1983 रन दर्ज हैं
जबकि उनके बाद रोहित शर्मा के नाम 1852 रन और सुरेश रैना (1499) का नंबर आता है.
मुख्य तथ्य:
·
मिताली राज ऐसा करने वालीं भारत की पहली और दुनिया की सातवीं महिला
क्रिकेटर हैं.
·
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम 1983 रन दर्ज हैं
जबकि उनके बाद रोहित शर्मा (1852) और सुरेश रैना (1499) का नंबर आता है.
·
मिताली 2000 रन बनाने वाली विश्व में सातवीं महिला खिलाड़ी हैं, इस
सूची में चार्लोट एड्वड्र्स 2605 रन के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद स्टेफनी टेलर
(2582) और सूजी बेट्स (2515) शामिल हैं.
·
मिताली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 74 मैचों में 71 पारियां
खेली हैं. मिताली ने 14 हाफ सेंचुरी लगाईं हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 रन
है.
मिताली राज के बारे में:
·
मिताली राज का जन्म 03 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था.
·
वे भारतीय महिला क्रिकेट की मौजूदा कप्तान हैं.
·
वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है.
·
मिताली राज ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की
कप्तानी की.
·
उन्होंने वर्ष 2010, वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में आईसीसी वर्ल्ड
रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
·
मिताली राज को वर्ष 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 21 सितम्बर
2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
·
मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों
में लगातार सात बार अर्ध-शतक जड़े हैं.
·
उन्हें वर्ष 2015 में पदम् श्री से सम्मानित किया गया.
·
मिताली राज के नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक
स्कोर है. उन्होंने यह कीर्तिमान वर्ष 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 214
रन बनाकर स्थापित किया.
ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018: भारत
137 वें स्थान पर
·
इस सूची के मुताबिक विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश आइसलैंड है,
शांतिपूर्णता के मामले मंथ आइसलैंड की यह सर्वोच्च स्थिति वर्ष 2008 से ही बनी हुई
है.
·
आइसलैंड के बाद इस सूची के शीर्ष पांच देशों में न्यूजीलैंड,
ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क आते है.
·
साथ ही दूसरी तरफ विश्व का सबसे अशांत देश सीरिया है. वह इस स्थान पर
पिछले पांच वर्षों से कायम है.
·
अफगानिस्तान, दक्षिण सूडान, इराक और सोमालिया सूची में सबसे नीचे आने
वाले अर्थात सबसे कम शांतिपूर्ण देश हैं.
·
मौतों की संख्या में सबसे ज्यादा कमी वाले देशों में श्रीलंका, चाड,
कोलंबिया और युगांडा के साथ-साथ भारत भी मुख्य देश रहा है.
युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने प्रतिभाशाली
खिलाड़ियों के लिए पेंशन में उर्ध्वमुखी संशोधन को मंजूरी दे दी है.
इस संशोधन के तहत अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने
वालों के लिए पेंशन की वर्तमान दर दोगुनी कर दी गई है.
पेंशन की नई दरें निम्नलिखित हैं.
·
ओलम्पिक/पैरा ओलम्पिक खेलों में पदक विजेता को अब 20,000 रुपये
मिलेगा, जो पहले 10,000 रुपये प्रति माह मिलता था.
·
ओलंपिक और एशियाई खेलों के विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण
पदक विजेता को 16,000 रुपये मिलेगा, जो पहले 8,000 रुपये प्रति माह मिलता था.
·
ओलंपिक और एशियाई खेलों के विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप में
रजत/कांस्य पदक विजेता को 7,000 रुपये प्रति माह से अब 14,000 रुपये प्रति माह
मिलेगा.
·
एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों/पैरा एशियाई खेलों में रजत और कांस्य
पदक विजेता को अब 12,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.
अन्य जानकारी:
·
पैरा ओलम्पिक खेलों एवं पैरा एशियाई खेलों में पदक विजेताओं के पेंशन
की दर क्रमश: ओलम्पिक खेलों एवं एशियाई खेलों में पदक विजेताओं के समकक्ष होगी.
·
पेंशन के लिए चार वर्षों में एक बार आयोजित की जाने वाली विश्व
चैम्पियनशिप पर ही विचार किया जाएगा.
·
वर्तमान पेंशनधारियों के मामले में पेंशन की दर में संशोधन 01 अप्रैल
2018 से प्रभावी होगी.
संशोधित योजना:
संशोधित योजना में रेखांकित किया गया है कि खिलाड़ियों को इस योजना
के तहत पेंशन के लिए आवेदन करने के समय सक्रिय खेल कैरियर से सेवानिवृत्त हो जाना
चाहिए तथा 30 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए.
इस आशय का एक वचन खिलाडि़यों द्वारा आवेदन प्रारूप में ही दिया जाएगा
तथा आवेदक की उपलब्धियों के सत्यापन के लिए आवेदन को अग्रसारित करते समय एसएआई से
भी इसकी पुष्टि की जाएगी.
भारत में मातृ मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की
कमी, यूपी 30% की कटौती साथ सबसे ऊपर
·
रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2011-13 में मातृ मृत्यु दर जहां
167 था वहीं वो वर्ष 2014-16 में घटकर 130 हो गया.
·
यह गिरावट ‘इंपावर्ड एक्शन ग्रुप’ (ईएजी) राज्यों (246 से घटकर
188) में सबसे महत्वपूर्ण है. जिसमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,
ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और असम शामिल हैं.
·
उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत की कमी के साथ राज्यों की रैकिंग में
सबसे ऊपर है.
·
मातृ मृत्यु दर पर रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिणी राज्यों में यह 93
से घटकर 77 और अन्य राज्यों में 115 से घटकर 93 रह गई है.
·
वर्ष 2013 की तुलना में वर्ष 2016 में प्रसव के समय मां की मुत्यु के
मामलों में करीब 12 हजार की कमी आई है और ऐसी स्थिति में माताओं की मृत्यु का कुल
आंकड़ा पहली बार घटकर 32 हजार पर आ गया है.
सऊदी अरब ने महिलाओं को ड्राइविंग
लाइसेंस जारी करना शुरू किया
·
सऊदी अरब में महिलाएं 24 जून 2018 से कार ड्राइव कर सकेंगी.
·
महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने का यह फैसला क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन सलमान के 'विजन 2030' का हिस्सा है.
·
मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था और
महिलाओं की काम करने की योग्यता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
·
सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं. उन्हें अभी तक वो
अधिकार भी नहीं मिले हैं, जो दुनिया के बाकी देशों की महिलाओं को हैं.
·
यहां महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस का अधिकार दिलाने के लिए लंबे समय
से अभियान चलाया जा रहा था. कई महिलाओं को तो नियम तोड़ने के लिए सजा तक दी गई.
आरबीआई ने 'वित्तीय साक्षरता
सप्ताह' आयोजित किया
·
वित्तीय साक्षरता सप्ताह' का थीम ग्राहकों का संरक्षण (Customer
Protection) रखा गया है.
·
वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को डिजीटल
बैंकिंग के प्रति जागरूक करने के अलावा सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली अपनाने बारे
जागरूक करना है.
· वित्तीय रू