Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Important current affair 11 june
Updated at : Mon, 11 June, 2018 , 05:40:49 AM ( IST )


जी7 सम्मेलन: व्यापार में संरक्षणवाद के विरोध का संकल्प लिया गया
अमेरिका सहित जी-7 समूह देशों के नेताओं की दो दिन की शिखर बैठक के बाद जारी साझा वक्तव्य में संक्षणवाद का मुकाबला करने और व्यापार की राह में बाधाएं कम करने का संकल्प व्यक्त किया गया.  डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ, कनाडा और अन्य देशों से इस्पात तथा एल्युमीनियम के आयात पर ऊंचा आयात शुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया है जबकि बाकी देश इसके पक्ष में नहीं थे.


राफेल नडाल ने 11वां फ्रेंच ओपन ख़िताब जीता

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर खिताब जीता. नडाल ने थिएम को लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. स्पेन के 32 वर्षीय खिलाड़ी राफेल नडाल का यह 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. टेनिस के इतिहास में 11 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.


केंद्र सरकार का फैसला, बिना UPSC पास किये बन सकेंगे नौकरशाह
मौजूदा केंद्र सरकार ने 10 जून 2018 को नौकरशाही में प्रवेश पाने का अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब बड़े अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास करना जरूरी नहीं होगा.

 

भारत में 2017 में हुई हिंसा से प्रति व्यक्ति 40 हज़ार रुपये का नुकसान: रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियाई संस्थान इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी) द्वारा किये गये एक वैश्विक सर्वेक्षण में पता चला है कि वर्ष 2017 में हुई हिंसा के कारण भारत की जीडीपी को 9 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस ने 163 देशों एवं क्षेत्रों का अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. हिंसा से प्रति व्यक्ति ही नहीं बल्कि समूची अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ा है.



Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh