भारत-तजाकिस्तान ने सतत जल विकास हेतु सहयोग पर सहमति जताई
भारत और ताजिकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है. विशेष रुप से सतत जल विकास के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर दोनों देशों ने आपसी सहमती जताई है.
केंद्रीय एशियाई गणराज्य की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोदजिदिन मुहरीदिन से मुलाकात कर दो देशों की आपसी हितों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है.
इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2018: सूरत ‘सिटी अवार्ड’ के लिए चुना गया
‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड’ 2018 के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेज गति प्रदर्शित करने पर सूरत स्मार्ट सिटी को ‘सिटी अवार्ड’ के लिए चुना गया.
तीन वर्गों अर्थात परियोजना पुरस्कार, नवोन्मेषी विचार पुरस्कार एवं सिटी अवार्ड में 9 पुरस्कारों की इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार के तहत घोषणा की गई है.
विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2018 मनाया गया
विश्व भर में 21 जून 2018 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 (International Yoga Day 2018) का थीम- शांति के लिए योग हैं. इस दिन, जो मानव शरीर के आंतरिक और बाहरी कल्याण के लिए समर्पित है, दुनिया भर के लोग समूहों में योग का अभ्यास करते हैं.
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में स्थापित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में योग किया. पीएम के साथ करीब 55 हजार लोगों ने योग किया.
केवल दो देशों के पास हैं विश्व के 92% परमाणु हथियार: SIPRI रिपोर्ट
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा परमाणु हथियारों से जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार केवल दो देशों के पास दुनियाभर के 92 प्रतिशत परमाणु हथियार मौजूद हैं.
रिपोर्ट में भारत, पाकिस्तान और चीन के परमाणु हथियारों की संख्याओं का भी विवरण दिया गया है. सीपरी (SIPRI) की इस रिपोर्ट के अनुसार अभी विश्व में लगभग 14,650 परमाणु शस्त्र मौजूद हैं.
हरियाणा सरकार ने 7 स्टार ग्राम पंचायत रेनबो योजना आरंभ की
हरियाणा सरकार की अनूठी पहल के तहत 7 स्टार ग्राम पंचायत रेनबो योजना आरंभ की गई. इसके अंतर्गत राज्य की पंचायतों को सात सामाजिक मानदंडों के आधार पर स्टार रैंकिंग देने का फैसला किया गया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि योजना के तहत राज्य के करीब 1,120 गांवों ने स्टार रैंकिंग हासिल की. हरियाणा में अब 1120 गांव 'स्टार विलेज' कहलाएंगे. सरकार ने प्रदेश में विकास व बेहतर सामाजिक मापदंडों के बल पर प्रगतिशील गांवों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है.