भारत ने अमेरिका के 29 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया
भारत ने अमेरिकी कारोबारी कार्रवाई का जवाब देते हुए बादाम, अखरोट, सेब, काला चना और मसूर सहित 29 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है. इससे अमेरिका से आयातित ये वस्तुएं देश में महंगी हो जाएंगी.
वित्त मंत्रालय का कहना है कि बढ़ा हुआ आयात शुल्क चार अगस्त से प्रभावी होगा. श्रिम्प (मछली) की एक किस्म आर्टेमिया पर शुल्क बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है. जिन अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है, उनमें कई प्रकार के नाशपाती, स्टील ट्यूब और पाइप फिटिंग जैसे उत्पाद शामिल हैं.
गुजरात में विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ
विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र 20 जून 2018 को गुजरात के गांधीनगर में आरंभ हुआ. यह भारत, भूटान, नेपाल और मालदीव और गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल का संयुक्त उद्यम है.
यह उत्कृष्टता केंद्र है जो मानवतावादी सेवाओं के लिए फोरेंसिक का उपयोग करेगा. इसका उद्देश्य आवश्यकता पड़ने पर देश और दुनिया की सेवा करना है. इनके लॉन्च होने के बाद मानवतावादी फोरेंसिक पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
दिल्ली में सात सरकारी कॉलोनियों के पुनर्विकास से तीन गुणा हरित क्षेत्र कवरेज बढ़ेगा
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में सात सरकारी कॉलोनियों के पुनर्विकास से लगभग तीन गुणा हरित क्षेत्र कवरेज बढ़ेगा. सात कॉलोनियों-नौरोजी नगर, नेताजी नगर, सरोजिनी नगर, मोहम्मदपुर, श्रीनिवासपुरी, कस्तूरबा नगर तथा त्यागराज नगर के पुनर्विकास से मौजूदा हरित क्षेत्र से तीन गुणा अधिक हरित क्षेत्र कवरेज बढ़ेगा.
इन सात कॉलोनियों का पुनर्विकास पर्यावरण मानकों का पालन करते हुए तथा हरित भवन की अवधारणा के अनुरूप किया जा रहा है और इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में मौजूदा पेड़ बने रहें. पेड़ों की क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण 1:10 के हिसाब से पूरक रूप में पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे पेड़ कवरेज क्षेत्र में वृद्धि होगी.
भारतीय वैज्ञानिकों ने उप-शनि जैसे एक ग्रह की खोज की
भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में उप-शनि अथवा सुपर-नेप्च्यून आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की. यह खोज अहमदाबाद स्थित भौतिक शोध प्रयोगशाला (पीआरएल) के वैज्ञानिकों की टीम ने की है.
खोज करने वाले दल का नेतृत्व वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने किया. इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान के लगभग 27 गुना एवं पृथ्वी की त्रिज्या से छह गुना अधिक बड़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाणिज्य भवन का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून 2018 को दिल्ली के अकबर रोड में वाणिज्य भवन के नए कार्यालय परिसर की आधारशिला रखी. इस नए कार्यायलय भवन का निर्माण इंडिया गेट के समीप 4.33 एकड़ के एक भूखंड पर किया जा रहा है.
इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी और यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी. साथ ही यह डिजिटल प्रणाली और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी सुविधाएं होंगी.