Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Quiz 22june 2018
Updated at : Sat, 23 June, 2018 , 12:26:05 PM ( IST )

 

1. एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड किस देश की टीम के नाम बन गया है?
a.    न्यूज़ीलैंड
b.    दक्षिण अफ्रीका
c.    इंग्लैंड
d.    ऑस्ट्रेलिया
1. c. इंग्लैंड
विवरण: इंग्लैंड ने 19 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 विकेट पर 481 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

2. 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IYD) पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए किस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) बनाया है?
a.    देहरादून
b.    कोटा
c.    मैसूर
d.    नई दिल्ली

2. b. कोटा
विवरण:. कोटा में राज्य स्तरीय योग समारोह में, लगभग एक लाख 60 हजार लोगों ने 21 जून को एक ही समय में एक ही स्थान पर योग किया.
3. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में कितने लोगों की मौत हुई है?
a.    42 लाख
b.    50 लाख
c.    66 लाख
d.    72 लाख
3. a. 42 लाख
विवरण: संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में 42 लाख लोगों की मौत हुई है.
4. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की?
a.    केरल
b.    हरियाणा
c.    दिल्ली
d.    उत्तर प्रदेश

4. c. दिल्ली
विवरण: दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में मौजूद जल संकट एवं दूसरे राज्यों पर निर्भरता को देखते हुए अपशिष्ट जल प्रबंधन योजना को मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत जल बोर्ड ने ट्रीटेड वॉटर का इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू कर दी है.
5. वह कौन सा राज्य है जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ?
a.    महाराष्ट्र
b.    दिल्ली
c.    तमिलनाडु
d.    गुजरात

5. d. गुजरात
विवरण: विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र गुजरात के गांधीनगर में आरंभ हुआ. यह भारत, भूटान, नेपाल और मालदीव और गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल का संयुक्त उद्यम है.
6. भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में किस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की?
a.    मंगल ग्रह
b.    बृहस्पति
c.    शनि
d.    शुक्र
6. c. शनि
विवरण: भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में उप-शनि अथवा सुपर-नेप्च्यून आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की.

7. किस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है?
a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
b. बिहार हाईकोर्ट
c. पंजाब हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
7. a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
विवरण: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है.

8. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है?
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. बैंक ऑफ बड़ौदा
c. आईडीबीआई बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
8. c. आईडीबीआई बैंक
विवरण: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

9. निम्न में से कौन सा शहर 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है?
a. शिलांग
b. जयपुर
c. आगरा
d. इनमें से कोई नहीं
9. a. शिलांग
विवरण: मेघालय की राजधानी शिलांग का चयन 100वीं स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है. शिलांग द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव के आकलन के बाद ही इस शहर का चयन किया गया है.

10. योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
a. राहुल सचदेवा
b. विश्वास मांडलिक
c. प्रकाश झा
d. इनमें से कोई नहीं

10. b. विश्वास मांडलिक
विवरण: योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान के लिए नासिक के विश्वास मांडलिक और मुंबई के योग संस्थान को इस वर्ष के ‘प्रधानमंत्री योग पुरस्कार’ के लिए चुना गया है.



11. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a. 25 जून
b. 12 जून
c. 21 जून
d. 20 जून

11. d. 20 जून

विवरण: विश्व शरणार्थी दिवस प्रतिवर्ष 20 जून को मनाया जाता है. यह दिन शरणार्थियों को सम्मान दिलाने और उनकी दुर्दशा की तरफ विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है.



12. किस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली’ लॉन्च किया है?
a. बिहार
b. झारखण्ड
c. पंजाब
d. राजस्थान

12. c. पंजाब

विवरण: पंजाब की सरकार ने आइ हरियाली एप लांच किया है जिसका उद्देश्य प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करना.



•    वह शहर जो 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है- शिलांग


•    योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार जिसे प्रदान किया गया- विश्वास मांडलिक


•    विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है-20 जून


•    जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली’ लॉन्च किया है- पंजाब


•    एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिस देश की टीम के नाम बन गया है- इंग्लैंड


•    वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है – कोटा


•    संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में इतने लोगों की मौत हुई है – 42 लाख


•    वह राज्य जिसने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की – दिल्ली


•    वह राज्य जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ – गुजरात


•    भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में इस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की – शनि


•    जिस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट


•    कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को जिस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है- आईडीबीआई बैंक

जम्मू-कश्मीर में गठबंधन टूटा, राज्यपाल शासन लागू होगा


फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी ने 19 जून 2018 को जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

राज्यपाल एन.एन. वोहरा को इस्तीफा सौंपने के बाद महबूबा ने मुफ्ती ने तीन साल की बातों को दोहराते हुए कहा कि पीडीपी का एजेंडा राज्य में शांति बनाए रखने और उसे एक करने का था.

 

क्यों टूटा बीजेपी-पीडीपी गठबंधन?

गठबंधन: जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 87 सीटों हैं जिनमें बहुमत का आंकड़ा 44 सीट है. पिछले चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी के पास 25 सीटें हैं. और दोनों ही दलों ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी.

गठबंधन टूटने का कारण: बीजेपी पार्टी महासचिव राम माधव ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि ताजा हालात के बाद गठबंधन में काम करना मुश्किल हो गया था. जिस तरीके से घाटी में अचानक घटनाएं बढ़ी है उससे राज्य की हालत और बिगड़ते गए. राममाधव ने मीडिया से कहा कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी, उन सभी बातों पर चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी और यह निर्णय आवश्यक हो गया था.



10 वर्ष में चौथी बार राज्यपाल शासन

जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 वर्ष में चौथी बार राज्यपाल शासन लागू होगा. इससे पहले भी राज्य में ऐसे हालात बने हैं जब निर्वाचित सरकार एवं गठबंधन यथावत बने नही रहे सके और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया. जम्मू कश्मीर में मार्च 1977 को पहली बार राज्यपाल शासन लागू हुआ था. उस समय एल.के. झा राज्यपाल थे. कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता शेख महमूद अब्दुल्ला की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद राज्यपाल शासन लागू करना पड़ा था. इसके बाद राज्य में कई बार राज्यपाल शासन लगाया गया 

•    जुलाई 2008 में अमरनाथ भूमि विवाद के चलते पीडीपी ने कांग्रेस के साथ वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दे दिया था और वहां राज्यपाल शासन लगाया गया था.

•    दिसंबर 2014 में विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया.

•    जनवरी 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में फिर से राज्यपाल शासन लगाया गया था.

राज्यपाल शासन क्या है?


•    भारत के अन्य राज्यों में प्रदेश की सरकार के विफल रहने पर राष्ट्रपति शासन लागू होता है लेकिन जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर राज्य में राज्यपाल का शासन लगाया जाता है. 

•    जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्य में छह माह के लिए राज्यपाल शासन लागू किया जाता है लेकिन ऐसा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही हो सकता है.

•    देश के अन्य राज्यों में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है.

•    राज्यपाल शासन के अंतर्गत राज्य विधानसभा या तो निलंबित रहती है या उसे भंग कर दिया जाता है. 

•    यदि छह माह के भीतर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो पाती है तो इस व्यवस्था की मियाद को बढ़ाया जा सकता है.















Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh