Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs One liner 23 June 2018.
Updated at : Sun, 24 June, 2018 , 01:09:56 AM ( IST )

मन की बात' में PM मोदी ने योग और खेल का किया जिक्र, पढ़िए संबोधन की मुख्य बातें

Publish Date:Sun, 24 Jun 2018 11:49 AM (IST)
'मन की बात' में PM मोदी ने योग और खेल का किया जिक्र, पढ़िए संबोधन की मुख्य बातें
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योग दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया एकजुट नजर आई।

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक क्रिकेट मैच से की। उन्होंने खेल की भावना की तारीफ की। 

PM के संबोधन की मुख्य बातें

- पीएम मोदी ने जीएसटी की पहली सालगिरह आने से पहले इसकी सफलता का क्रेडिट राज्यों को दिया है।उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन टैक्स' देश के लोगों का सपना था, जो अब हकीकत में बदल चुका है। जीएसटी की सफलता के लिए राज्यों ने मिलकर काम किया और इसे सफल बनाया। उन्होंने जीएसटी को ईमानदारी की जीत करार दिया।

फीफा विश्व कप 2018: मेक्सिको की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया

फीफा विश्व कप 2018: मेक्सिको की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया
मेक्सिको ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया।

नई दिल्ली, अनादि बरुआ। कार्लोस वेला और जेवियर हर्नांडीज के शानदार गोलों की मदद से गत चैंपियन जर्मनी को हराने वाली मेक्सिको ने फीफा विश्व कप के ग्रुप-एफ के मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया। हालांकि, कोरियाई टीम मैच के दौरान अनुभवहीन दिखाई दी जो गेंद को गोल पोस्ट पर लाकर भी गोल नहीं कर पाई और उस दौरान उनके खिलाड़ी गेंद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाए। उनके खिलाड़ी पेशेवर के रूप में नहीं खेले। मेक्सिकन टीम का मनोबल बहुत ऊंचा है क्योंकि यह टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भी किसी से नहीं हारी है। इसके साथ उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत भी शानदार की थी। उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ है। 

24वें मिनट में दक्षिण कोरिया के जैंग हयून का गेंद पर हाथ लगा, लेकिन जानबूझकर नहीं। जब उन्होंने स्लाइड किया तो उनका एक हाथ ऊपर आ गया जिस पर गेंद लग गई और रेफरी ने पेनाल्टी मेक्सिको को दे दी जिसके बाद जैंग आश्चर्यचकित हो गए। मेक्सिको के कार्लोस वेला ने 26वें मिनट में पेनाल्टी ली और उन्होंने गेंद को दायीं ओर फेंका और गोलकीपर ने बायीं ओर छलांग लगाई। मेक्सिको 1-0 से आगे हो गया। 28वें मिनट में मेक्सिको को एक और मौका मिला जब लोजानो का शॉट गोल पोस्ट के थोड़ा से ऊपर से निकल गया। मेक्सिकन कोच जुआन कार्लोस ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि मेरी टीम के पास अच्छे होंगे तो टीम जीतेगी और दक्षिण कोरिया के खिलाफ भी लड़कों ने यह काम किया। 90 प्रतिशत पास ठीक रहे। जब मैच के दौरान मेक्सिकन खिलाड़ी के पास ठीक रहे तो इससे गोल में फायदा और टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया। कुछ क्षणों बाद मेक्सिको के लोजानो ने कॉर्नर की थोड़ी साइड से एक खूबसूरत शॉट लगाया, जिस पर गोलकीपर ने इसका अच्छा बचाव किया। पहला हाफ मेक्सिकन टीम अपने नाम करने में सफल रही। 

फीफा विश्व कप : दक्षिण कोरिया के खिलाफ जर्मनी को हराने वाले मेक्सिको की नजर नॉकआउट पर


फीफा विश्व कप : दक्षिण कोरिया के खिलाफ जर्मनी को हराने वाले मेक्सिको की नजर नॉकआउट पर
मेक्सिको का सामना अगले मैच में दक्षिण कोरिया से होगा।

सेंट पीटर्सबर्ग, एएफपी। दक्षिण कोरियाई स्टार फॉरवर्ड सोन हेंग-मीन शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी टीम को फीफा विश्व कप से बाहर हाने से बचाने उतरेंगे। कोरियाई टीम पहले मैच में स्वीडन के हाथों 0-1 से हार गई थी जिसके बाद मेक्सिको के खिलाफ हार उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा देगी। वहीं, मेक्सिको के पास नॉकआउट में पहुंचने का अच्छा मौका है, क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराकर चौंका दिया था। हालांकि, इस मैच में कप्तान सोन पर भी दबाव रहेगा, क्योंकि उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और हैरी केन जैसा प्रदर्शन करना होगा।

पुर्तगाली कप्तान रोनाल्डो और इंग्लिश टीम की अगुआई कर रहे केन ने अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाई थी और मैच में गोल दागे थे। सोन ने कहा, 'मैं पहले मैच में अपने प्रदर्शन से निराश हूं। मैं अपनी टीम के साथियों से माफी मांगता हूं क्योंकि हमने स्कोर नहीं किया था जिसमें मेरी भी गलती है। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। 2010 में अपने देश के लिए पदार्पण करने वाले सोन ने कोरिया के लिए 68 मैचों में 21 गोल दागे हैं। वहीं, मेक्सिको के 39 वर्ष के मिडफील्डर राफेल माक्र्वेज पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं और उनकी कोशिश मिडफील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने की रहेगी।

FIFA WORLD CUP 2018: धड़कने थम गईं और आखिरी पल में हो गया गोल, जीता जर्मनी

FIFA WORLD CUP 2018: धड़कने थम गईं और आखिरी पल में हो गया गोल, जीता जर्मनी
जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराकर अगले राउंड पहुंचने की उम्मीद कायम रखी।

नई दिल्ली, जेएनएन। टोनी क्रूस के गोल्डन गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उतार-चढाव से भरे ग्रुप-एफ के इस बेहद रोमांचक मुकाबले में रीस और क्रूस ने जर्मनी के लिए गोल दागे, जबकि स्वीडन की ओर से इकलौता गोल टोवोनन ने किया।

जर्मनी की टीम 82वें मिनट के बाद 10 खिलाडिय़ों के साथ खेल रही थी। खेल के आखिरी कुछ मिनटों में जर्मनी की टीम गोल करने के लगातार मौके बनाती रही और आखिरकार इंजुरी टाइम के आखिरी में उसकी मेहनत रंग लाई। इंजुरी टाइम में स्वीडन के डी के बाहर दाहिने छोर पर जर्मनी को फ्री किक मिला जिस पर क्रूस ने बनाना किक लगाते हुए जर्मनी को रूस विश्व कप में पहली जीत दिला दी।

टोवोनन का टशन : चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने आक्रामक शुरुआत की। तीसरे मिनट में टिमो वार्नर से हेडर के जरिये मिले पास पर जूलियन ड्रेक्सेलर ने पेनाल्टी स्पॉट से किक लगाया, लेकिन उसे स्वीडन के डिफेंडर ग्र्रैनक्विस्ट ने अपने शरीर से रोकते हुए गोल के मौके को जाया कर दिया। आधे घंटे के खेल में गेंद पर ज्यादातर समय तक कब्जा जर्मनी का रहा, लेकिन मौका टोवोनन ने मारा। खेल के 32वें मिनट में क्लेसन से मिले पास को टोवोनेन ने नॉयर के ऊपर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर जर्मन खेमे में हलचल मचा दी। इसके बाद जर्मनी ने हमला बोला। पहले गुंडोगन के और फिर मूलर के प्रयास को स्वीडन के गोलकीपर ओल्सन ने बेकार कर दिया। हाफ टाइम के इंजुरी टाइम में नॉयर ने स्वीडन को दोहरी बढ़त लेने से उस समय रोक दिया जब लार्सन की फ्री किक पर बर्ग ने गेंद को हेडर के जरिये गोल पोस्ट में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन नॉयर ने अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए शानदार बचाव किया।

रीस ने कराई वापसी : दूसरा हाफ जब शुरू हुआ तब जर्मनी को पता था कि उसे सबसे पहले स्वीडन की बढ़त को खत्म करना था और काम किया मार्को रीस ने। खेल के 48वें मिनट में ड्रैक्सेलर की जगह खेलने आए मारियो गोमेज ने रीस को स्वीडन के डी में गेंद दी जिस पर रीस ने जादुई टच देकर जर्मनी को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तो गेंद जैसे स्वीडन के पाले में चिपक सी गई। जर्मन टीम लगातार हमले बोलती रही लेकिन कभी किस्मत तो कभी स्वीडन के गोलकीपर की चपलता की वजह से जर्मनी बढ़त नहीं ले पा रहा था।

बोएटेंग को रेड कार्ड : खेल के 72वें मिनट में पहला यलो कार्ड झेलने वाले बोएटेंग को 10 मिनट बाद दूसरा यलो कार्ड दिखाया गया। दो यलो कार्ड यानी एक रेड कार्ड और बोएटेंग को मैदान से बाहर जाना पड़ा जिससे जर्मनी को आगे का खेल सिर्फ 10 खिलाडिय़ों से पूरा करना पड़ा। स्वीडन के बर्ग को बोएटेंग का गिराना महंगा पड़ा और इसका हर्जाना उन्हें मैदान से बाहर जाकर चुकाना पड़ा। खेल के 88वें मिनट में स्वीडन के गोलकीपर ने एक शानदार बचाव किया। निर्धारित समय में खेल बराबरी पर जरूर रहा लेकिन उसका रोमांच कम नहीं था। जब खेल इंजुरी टाइम में गया तो रोमांच भी चरम पर पहुंच गया। इस दौरान जर्मनी की टीम लगातार हावी रही और आखिरी मिनट में मिली फ्री किक पर क्रूस ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागकर जर्मन खेमे में खुशियां बिखेर दीं।

लो ने बदली टीम : इस अहम मुकाबले के लिए जर्मन कोच जोकिम लो ने चार अहम बदलाव किए और मैट हुमेल्स, सामी खेदिरा, मेसुट ओजिल और प्लाटेंडार्ट को बाहर रखा। उधर स्वीडन के कोच जेनी एंडरसन ने एक बदलाव करते हुए जैनसन की जगह बीमारी से उबरकर लौटे लिंडेलोफ को मौका दिया। 

नंबर गेम-

-37 मुकाबले दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हैं जिसमें से 16 जर्मनी ने जीते हैं और 13 स्वीडन ने, जबकि आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं

-05 बार विश्व कप में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी हैं जिसमें जर्मन टीम ने चार मैच जीते हैं, जबकि स्वीडन ने 1958 में इकलौती जीत हासिल की थी

76 रुपये प्रति लीटर के नीचे आए पेट्रोल के दाम, जानिए आज अपने शहर का भाव


76 रुपये प्रति लीटर के नीचे आए पेट्रोल के दाम, जानिए आज अपने शहर का भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई हालिया गिरावट ने आम आदमी की थोड़ी बहुत राहत दी है

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर आम आदमी के लिए एक राहतभरी खबर है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो गईं हैं। आज राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के दाम 75.79 रुपए हैं। वहीं डीजल की कीमतों में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से इनकार कर दिया था।

अन्य शहरों में पेट्रोल का भाव: जिन शहरों में पेट्रोल आज भी महंगा बिक रहा है उनमें भोपाल में 81.38 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.28 रुपये प्रति लीटर, जलंधर में 80.98 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.28 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 80.23 रुपये प्रति लीटर और गंगटोक में 78.90 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। इसके अलावा अगर अन्य शहरों की बात करें तो इनमें पेट्रोल जयपुर में 78.52 रुपये प्रति लीटर, बैंगलोर में 77.02 और लखनऊ में 76.74 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

दस फीसद से ज्यादा आर्थिक विकास दर के लिए प्रयास हों: पीएम मोदी

दस फीसद से ज्यादा आर्थिक विकास दर के लिए प्रयास हों: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने नए वाणिज्य भवन का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो जाने का भरोसा जताया है

नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में शामिल करने के लिए कम से कम दहाई अंकों की जीडीपी विकास दर का लक्ष्य रखने का आहवान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल ट्रेड में देश की हिस्सेदारी दोगुना कर 3.4 फीसद पर ले जाने के भी उपाय करने होंगे।

वाणिज्य मंत्रालय के लिए नए वाणिज्य भवन की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार वर्षो में उनकी सरकार ने कारोबार करने में सहूलियत यानी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मोर्चे पर कई अहम कदम उठाए हैं। इसके साथ-साथ सरकार ने महंगाई, चालू खाता घाटा और राजकोषीय घाटा जैसे वृहत अर्थव्यवस्था के संकेतों को भी सीमा के अंदर रखने में कामयाबी पाई है।

मोदी ने कहा, ‘बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर 7.7 फीसद रही। लेकिन अब वह वक्त आ गया है, जब हमें विकास दर के मामले में सात-आठ फीसद से आगे सोचना और दोहरे अंकों की विकास दर का एजेंडा तैयार करना होगा।’ उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही और इस बात का इंतजार कर रही है कि वह कब तक 50 खबर डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में शामिल होगा।

निर्यात बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रयास में राज्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग को यह संकल्प लेना चाहिए कि कुल वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी मौजूदा 1.6 फीसद से बढ़ाकर कम से कम 3.4 फीसद किया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्पादों के अधिक से अधिक घरेलू निर्माण पर भी जोर दिया जाना चाहिए, ताकि आयात पर निर्भरता न्यूनतम स्तर पर आ सके। इस संदर्भ में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग का उदाहरण दिया।

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब ‘अटकाना, लटकाना और भटकाना’ की कार्य संस्कृति से निकल चुका है। दर्जनों अप्रत्यक्ष करों के बदले पिछले साल पहली जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो चुका है। इससे कारोबार करना आसान हुआ है और कर आधार भी बढ़ा है। प्रधानमंत्री का कहना था कि जीएसटी के तहत 54 लाख नए करदाताओं ने पंजीकरण कराया है, जिससे अप्रत्यक्ष कर भुगतान करने वालों की संख्या एक करोड़ के ऊपर चली गई है। वहीं, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) और विदेशी मुद्रा भंडार भी इस वक्त अपने-अपने चरम पर हैं।

प्रधानमंत्री ने नए वाणिज्य भवन का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो जाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि ‘नए भारत’ की कार्यशैली में ऐसे कई पुराने अंदाज पीछे छोड़ दिए गए हैं, जिनकी वजह से देश की राजधानी तक में परियोजनाएं बेवजह लटकती रहती थीं। इस परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री ने डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, डॉ. आंबेडकर नेशनल मेमोरियल, प्रवासी भारतीय केंद्र और केंद्रीय सूचना आयोग के नए भवनों का हवाला दिया।

227 करोड़ रुपये में बनेगा वाणिज्य भवन: केंद्रीय निर्माण उपक्रम एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को निर्माणाधीन वाणिज्य भवन के निर्माण संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा गया है। दो बेसमेंट और भूतल सहित पांच मंजिला भवन के निर्माण पर 226.83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका कुल क्षेत्रफल 4.3 एकड़ होगा, जिसके 39,500 वर्गमीटर बिल्ट-अप एरिया के 22 फीसद हिस्से पर भवन निर्माण किया जाएगा। वहां 444 कारों के लिए पार्किंग सुविधा होगी। इसका निर्माण कार्य अगले वर्ष सितंबर तक पूरा हो जाने का लक्ष्य रखा गया है।





Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh