Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs One liner 5 JULY 2018.
Updated at : Fri, 06 July, 2018 , 11:05:24 AM ( IST )

.

•    केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डालने की योजना की अवधि जितने साल तक के लिये बढ़ा दी है- तीन साल

•    वह देश जिसके कप्तान माकोतो हसीबी ने विश्व कप प्रीक्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की- जापान

•    जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए- महाराष्ट्र सरकार

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या य के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्तम परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी है- ब्रिटेन

•    जिस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व ज़मीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट

•    उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में जिस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

•    इन्हें हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी

•    वह राज्य जहां सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया – पंजाब

•    इन्हें हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एस. रमेश

•    भारत के किस पड़ोसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है – पाकिस्तान

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस कॉपीराईट कानून के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की - विपो कॉपी राइट संधि-1996

•    शिक्षा में बजटीय आवंटन के अतिरिक्त ढांचागत विकास की जरूरत पूरा करने के लिए इस एजेंसी की आधारभूत पूँजी 10,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी गई - उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी



Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh