Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh


Article : Current Affairs 17 july 2018.
Updated at : Wed, 18 July, 2018 , 04:25:12 AM ( IST )

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को मनोनीत किया


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 जुलाई 2018 को राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम सकल सिंह को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.

संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इन चार नामांकनों से पहले, राज्यसभा में आठ नामांकित सदस्य थे.

मुख्य तथ्य:

राम सकल सिंह: उत्तर प्रदेश के राम सकल सिंह ने दलित समुदाय के कल्याण एवं बेहतरी के लिए काम किया है. एक किसान नेता के रूप में उन्होंने किसानों, श्रमिकों के कल्याण के लिए काम किया. वे तीन बार सांसद रहे और उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज का प्रतिनिधित्व किया था. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. राम सकल सिंह ने पहली बार वर्ष 1996 में राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई.

राकेश सिन्हा: राकेश सिन्हा दिल्ली स्थित विचार समूह ‘इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के संस्थापक और मानद निदेशक हैं. वे दिल्ली विश्वविद्यालय में मोतीलाल नेहरू कालेज में प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य हैं. वे नियमित रूप से समाचारपत्रों में आलेख लिखते हैं.

सोनल मानसिंह: सोनल मान सिंह प्रसिद्ध भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्यांगना है और छह दशकों से इस क्षेत्र में योगदान दिया है. उन्होंने भरतनाट्यम का प्रशिक्षण प्रोफेसर यू.एस कृष्ण राव और चंद्रभगा देवी से प्राप्त किया. उन्होंने अपने नृत्य के माध्यम से पर्यावरण की बचत, महिलाओं की मुक्ति जैसे मामले प्रदर्शित किए और इन सामाजिक मुद्दों पर नृत्य के माध्यम से अपनी चिंता व्यक्त की. सोनल मानसिंह को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्हें वर्ष 1992 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया और वे सबसे कम उम्र में पद्म भूषण पाने वाली महिला हैं.

रघुनाथ महापात्र: रघुनाथ महापात्र का पारंपरिक स्थापत्य और धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी के सौंदर्यीकरण कार्य में हिस्सा लिया. उनके प्रसिद्ध कार्यों में छह फुट लम्बे भगवान सूर्य की संसद के सेंट्रल हाल में स्थित प्रतिमा और पेरिस में बुद्ध मंदिर में लकड़ी से बने बुद्ध हैं. रघुनाथ महापात्रा पद्म विभूषण (2013), पद्म भूषण (2001), पद्म श्री (1975) से सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें 22 साल की उम्र में 1964 में मूर्ति कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था.

पृष्ठभूमि:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा, अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं. राष्ट्रपति को 12 सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है. जिसमें सिनेमा, विज्ञान, खेल, कला आदि से जुड़े लोगों को शामिल किया जाता है. इसी अधिकार के तहत इन चार लोगों को मनोनीत किया गया है.

                                  राज्य सभा:

राज्य सभा भारतीय लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है. लोकसभा निचली प्रतिनिधि सभा है.

राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं. जिनमे 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं. इन्हें 'नामित सदस्य' कहा जाता है. अन्य सदस्यों का चुनाव होता है.

राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवा-निवृत होते हैं.

किसी भी संघीय शासन में संघीय विधायिका का ऊपरी भाग संवैधानिक बाध्यता के चलते राज्य हितों की संघीय स्तर पर रक्षा करने वाला बनाया जाता है. इसी सिद्धांत के चलते राज्य सभा का गठन हुआ है.

बंदूक लाइसेंस रखने वालों के लिए बनेगा राष्ट्रीय डेटाबेस: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अप्रैल 2019 से सभी नए और पुराने बंदूक लाइसेंस रखने वालों के नाम राष्ट्रीय डेटाबेस में शामिल किए जाएंगे. साथ ही, लाइसेंस धारकों को विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) भी जारी किया जाएगा.

उद्देश्य:

गृह मंत्रालय, इस कदम का लक्ष्य अधिकृत निजी बंदूक धारकों पर नज़र रखना है. दरअसल उनमें से कई लोग अपराधों में और जश्न के नाम पर गोली चलाने के मामलों में, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है, उनमें लिप्त पाये जाते हैं.

मुख्य तथ्य:

  • गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा है कि लाइसेंस और नवीनीकरण अथॉरिटी को हथियार लाइसेंस प्रणाली के राष्ट्रीय डाटाबेस में डाटा अंकित करना होगा.
  • इसके बाद संबंधित हथियार लाइसेंस धारक को एक यूआईएन दिया जाएगा. बिना यूआईएन के हथियार लाइसेंस को अवैध माना जाएगा.
  • यह फैसला हथियार कानून, 1959 की धारा 44 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल कर और हथियार नियमावली, 2016 में संशोधन कर किया गया है.
  • इन नियमों को हथियार (दूसरा संशोधन) नियमावली, 2018 कहा जाएगा.
  • इसके अलावा, फार्म तृतीय के तहत कई लाइसेंस धारकों को अपने यूआईएन के तहत सभी हथियारों के संदर्भ में एक ही लाइसेंस के लिए एक अप्रैल या उससे पहले आवेदन करना होगा.
  • गृह मंत्रालय के मुताबिक संशोधित अधिनियम के तहत किसी भी ऐसे व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी, जिसका कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं होगा.
  • अमेजॉन डॉट कॉम इंक के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बने


    अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. ये आकंडें ब्लूमबर्ग इंडेक्स की रिपोर्ट में सामने आए हैं.

    मुख्य तथ्य:

    • ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक बेजोस के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स 95.5 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और वारेन बफेट 83 अरब डॉलर संपत्त‍ि के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
    • अमजेन प्राइम डे सेल में हो रही जबरदस्त आमदनी से बेजोस की संपत्ति में इजाफा हुआ है.
    • कंपनी के शेयर की कीमत 1,825.73 डॉलर तक पहुंच गई है. कंपनी के शेयर की कीमत वर्ष 2018 में 56 फीसद तक बढ़ी रही है. इसी के चलते जेफ बेजोस की संपत्ति 150.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.

    जेफ बेजोस की अमेजॉन में केवल 16 फीसदी हिस्सेदारी

    जेफ बेजोस की अमेजॉन में कुल हिस्सेदारी 16 फीसदी है. इसके अलावा उनके पास एक अखबार, रॉकेट कंपनी, कूपन और ग्रोसरी की वेबसाइट भी है.

    अमेजन:

    अमेजन कंपनी को 23 साल हो चुके हैं. इन वर्षों में जेफ बेजोस की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 8 गुना बड़ी हो चुकी है. यह एप्पल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. अमेजन का मार्केट कैप 884.32 अरब डॉलर पहुंच गया है जिससे यह रिलायंस से 8 गुना बड़ी हो गई है.

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड:

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी 100 अरब डॉलर के क्लब में शुमार हो गई है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है और जेफ बेजोस की संपत्ति एक साल में 52 अरब डॉलर बढ़ी है.

                                                                           जेफ बेजोस:

    जेफ बेजोस अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

    प्रिंसटन विश्वविद्यालय से वर्ष 1986 में स्नातक होने के बाद, बेजोस ने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया.

    उन्होंने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का कार्य किया.

    जेफ बेजोस टेक बेस्ड कंपनी के अलावा पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं. वे विश्व के प्रसिद्ध अखबारों में से एक वाशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं.

    जेफ ने अपना कैरियर ऑनलाइन किताबें बेचने से शुरू किया था. जेफ को पुराने म्यूजियम खरीदने का काफी शौक है.

    उन्होंने इस साल वाशिंगटन डीसी में एक पुराना टेक्सटाइल म्यूजियम खरीदने  के लिए 23 मिलियन डॉलर खर्च किए.




Prem's Career Coaching
Phone No. +91-9302959282, RAIPUR, Chattisgarh