[ Online Quiz ] General knowledge for RAILWAY NTPC
Posted on Wed, 20 Feb 2019, 10:49 AM
प्रिय छात्रों ,
आप सभी को पता है आगामी निकटतम समय में Railway NTPC ,छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में सहायक ग्रेड 3 एवं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पटवारी की परीक्षा आयोजित होने वाली है, जिसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे . अतः आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए . हम आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास कर अपनी सफलता सुनिश्चित करें।
Questions Are :-
Question 1 :
श्वेत प्रकाश में देखने पर साबुन के बुलबुले में रंग दिखाई देते हैं ,क्योंकि उसका होता है .
(A)प्रकीर्णन
(B)वर्ण विक्षेपण
(C)विवर्तन
(D)व्यतिकरण
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
प्रकाश का व्यतिकरण :- समान आवृत्ति एवं आयाम की दो प्रकाश सारंगी जो मूलतः एक प्रकाश स्रोत से किसी माध्यम में एक ही दिशा में गमन करती है, तो उनके अध्यारोपण के फल स्वरुप प्रकाश की तीव्रता में परिवर्तन आ जाता है. इस घटना को प्रकाश का व्यतिकरण कहते हैं.
प्रकाश का प्रकीर्णन:- जब प्रकाश किसी माध्यम से गुजरता है, जिसमें धूल कण आदि होते हैं, तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है ,जिसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं .
बैगनी रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ,जबकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है.
संचायक बैटरी में कौन सी धातु इस्तेमाल की जाती है .
(A)तांबा
(B)लोहा
(C)शीशा
(D)जस्ता
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
संचायक बैटरी में शीशा का प्रयोग किया जाता है .
इलेक्ट्रोलाइट :-वैसे गोल जिन्हें पानी एसिड या मैटेलिक साल्ट को मिलाकर बनाया जाता है ।इसमें इलेक्ट्रिक करंट को गुजारा जाता है अर्थात वे तरल घोल जो अपने से इलेक्ट्रिक करंट गुजरने या अपने अवयवों में बट जाए इलेक्ट्रोलाइट कहलाते हैं ।
एनोड :-वह प्लेट जिसे supply के धनात्मक छोर से जोड़ा जाता है उसे एनोड कहते है. जैसे:- कार्बन ,तांबा और मरकरी .
कैथोड:- वह प्लेट जिसे सप्लाई के ऋणात्मक छोर से जोड़ा जाता है । जैसे:- जिंक ,कैडमियम आदि
भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य "सत्यमेव जयते" किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से लिया गया है
A.भगवत गीता
B. मुंडकोपनिषद
C. मतस्य पुराण
D. इनमें से कोई नहीं
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
'सत्यमेव जयते ' शब्द मुंडक उपनिषद से लिया गया है. यह भारत के राष्ट्र चिन्ह पर भी अंकित है । यह भारत का राष्ट्र चिन्ह मौर्य सम्राट अशोक महान द्वारा सारनाथ में स्थापित सिंह स्तंभ से लिया गया है ।भारत सरकार द्वारा यह चिन्ह 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया।
जैन धर्म के अनुसार कर्मफल ही जन्म तथा मृत्यु का कारण है . कर्मफल से छुटकारा पाकर ही व्यक्ति निर्वाण की ओर अग्रसर होता है ।इसके लिए आवश्यक है कि पूर्व जन्म के संचित कर्म को समाप्त किए जाएं और वर्तमान जीवन में कर्म फल से विमुख रहे . इसके लिए त्रिरत्न का अनुशीलन आवश्यक है ।जैन धर्म के त्रिरत्न है सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान एवं आचरण। सत्य में विश्वास को ही सम्यक दर्शन कहा गया है। जिसमें हम विश्वास या श्रद्धा रखते हैं उनका ज्ञान ही सम्यक ज्ञान है। कल्याणकारी कार्यों का अनुसरण और अकल्याणकारी कार्यों का त्याग ही सम्यक चरित्र है ।उल्लेखनीय है कि बुद्ध, धम्म, और संघ बौद्ध धर्म के त्रिरत्न है ।परंतु मूल रूप में त्रिरत्न की अवधारणा जैन धर्म में ही की गई है।
किस राजा की कहानी, 'मुद्राराक्षस' नाटक का विषय है ?
A. जयचंद
B. चंद्रगुप्त द्वितीय
C. चंद्रपिड
D. चंद्रगुप्त मौर्य
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
मुद्राराक्षस की रचना विशाखदत्त में की थी . इस ग्रंथ से मौर्य इतिहास मुख्यतः चंद्रगुप्त मौर्य के जीवन पर प्रकाश पड़ता है ,इसमें चंद्रगुप्त मौर्य को 'वृशल' तथा 'कुलहीन' कहा गया है.
भारत किस वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था .
A. 1856
B. 1857
C. 1858
D. इनमें से कोई नहीं
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
1857 की क्रांति के दमन के पश्चात 1 नवंबर 1858 को महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद भारत में कंपनी के शासन को समाप्त कर भारत को सीधे ब्रिटिश क्राउन के अधीन कर दिया गया । एक भारत मंत्री या सचिव तथा 15 सदस्यों वाली इंडियन काउंसिल की स्थापना की गई ।तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग को ही भारत का प्रथम वायसराय बनाया गया।
भारत सरकार अधिनियम 1919 के बारे में क्या सच नहीं है ?
A.अधिनियम की एक अलग प्रस्तावना थी .
B. इस अधिनियम में केंद्रीय विधानमंडल को द्विसदनीय बनाया है .
C. अधिनियम ने भारत में लोक सेवा आयोग प्रदान किया है .
D. अधिनियम ने 1919 से 1939 तक 20 वर्ष आवरित किए हैं।
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
भारत शासन अधिनियम 1919 ब्रिटिश संसद के द्वारा पारित अधिनियम था, जिसका उद्देश्य भारतीय शासन में भारतीयों की भागीदारी को बढ़ाना था .इस अधिनियम को भारत सचिव एडविन मोंटेग्यू एवं वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड के कार्यकाल में पारित किया गया । इस अधिनियम के द्वारा राज्य में द्वैध शासन की स्थापना की गई। केंद्रीय विधानमंडल को द्विसदनीय किया गया ।अधिनियम में अपनी अलग प्रस्तावना थी जिसमें अधिनियम के मूल तत्वों का वर्णन किया गया है । इसके अतिरिक्त इस अधिनियम के द्वारा लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया तथा भारत सचिव को भारत में महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का अधिकार दिया गया ।ब्रिटिश सरकार ने वर्ष 1919 में अधिनियम को पारित करते हुए घोषणा की कि वे 10 वर्ष के पश्चात इन सुधारों की समीक्षा करेंगे। अतः स्पष्ट है कि चौथा विकल्प गलत है।
1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किसके द्वारा दिया गया था .
A. लॉर्ड कर्जन
B. लॉर्ड माउंटबेटन
C. लॉर्ड लिनलिथगो
D. लॉर्ड मैकाले
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन के काल में वर्ष 1905 में कर्जन के आदेश द्वारा किया गया था . इसके निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को की गई थी. यह 16 अक्टूबर 1920 से लागू हुआ . वर्ष 1911 में दिल्ली दरबार में बंगाल विभाजन को निरस्त करने की घोषणा की गई.
दिसंबर 1911 में ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी के भारत आगमन पर उनके स्वागत हेतु दिल्ली में एक दरबार का आयोजन किया गया । दिल्ली दरबार में ही 12 दिसंबर 1911 को सम्राट ने बंगाल विभाजन को रद्द घोषित किया , साथ ही कोलकाता की जगह दिल्ली को भारत की नई राजधानी बनाए जाने की घोषणा की । घोषणा के अनुरूप बंगाल को एक नए प्रांत के रूप में पुनगर्ठित किया गया । उड़ीसा तथा बिहार को इससे अलग कर दिया गया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता व्योमेश चंद्र बनर्जी ने की थी तथा इसके प्रथम महासचिव A O Hume थे .कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में देश भर से आए 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
भारत में कौन सी तिथि संविधान दिवस के रूप में मनाई जाती है
A. 26 नवंबर
B. 15 अगस्त
C. 14 अप्रैल
D. 6 दिसंबर
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
भारत में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था ,जो 26 नवंबर 1950 को प्रभाव में आया.
संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था ?
A. 22 जुलाई 1947
B. 22 अगस्त 1947
C. 22 जनवरी 1948
D. 22 अक्टूबर 1947
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था . राष्ट्रीय ध्वज के बीच चक्र में 24 तिलिया है तथा ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.
C. राज्य का प्रमुख उसके लोगों द्वारा परोक्ष रूप से चुना जाता है.
D. वह दिन जब भारत स्वतंत्र हुआ
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
भारत एक गणतंत्र है इसका तात्पर्य यह है कि भारत का राष्ट्र अध्यक्ष निर्वाचित होगा ना कि वंशानुगत. अतः भारतीय गणतंत्र का प्रमुख या राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति होता है जिसका चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा किया जाता है.