आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , Railway, Cgvyapam, Banking एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है . इसका मतलब आगामी कुछ महीनों में सभी की परीक्षाएं संभावित है और सभी परीक्षाओं में समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाएंगे. अतः हम आपके लिए प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े 20 प्रश्न उपलब्ध कराएंगे .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहिए और अपनी सफलता सुनिश्चित करें
Questions Are :-
Question 1 :
1.भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित किस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है? a. ऑपरेशन कोबरा 2019 b. युद्ध अभ्यास 2019 c. संयुक्त सेनानी 2019 d. आधुनिक सेना 2019
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans b. युद्ध अभ्यास 2019 यह अभ्यास 18 सितंबर 2019 को समाप्त होगा. यह युद्धाभ्यास भारत तथा अमेरिका के बीच एक प्रमुख दि्वपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है. यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्तर सैन्यघ प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग है. यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किए जाते है. यह युद्धाभ्यास का 15वां संस्कrरण है.
2. हाल ही में किस मंत्रालय ने 15 सितंबर से प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है? a. कपड़ा मंत्रालय b. खाद्य मंत्रालय c. रेलवे मंत्रालय d. कृषि मंत्रालय
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.b. खाद्य मंत्रालय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने 15 सितंबर से खाद्य मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
3.निम्नलिखित में से किसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है? a. अमृत पाल सिंह b. संदीप मंडल c. जयदीप सरकार d. योगेश कौशिक
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.c. जयदीप सरकार 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी जयदीप सरकार को लेसोथो में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त भी हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ लेसोथो का कार्यभार भी सौंपा गया है.
4.इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार विश्व का कौन सा शहर रहने योग्य स्थानों की सूची में पहले स्थान पर है? a. वियना b. ज्यूरिख c. मुंबई d. सिडनी
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.a. वियना 140 देशों की इस सूची में ऑस्ट्रिया का वियना पहले नंबर पर है. टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न दूसरे, सिडनी तीसरे और एडिलेड दसवें नंबर है. दिल्ली छह अंक फिसलकर 118वें नंबर पर और मुंबई दो अंकों की गिरावट के साथ 119वें नंबर पर पहुंच गया है.
5.प्रधानमंत्री की अध्य क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा किस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दे दी है? a. आईडीबीआई बैंक b. विजया बैंक c. केनरा बैंक d. देना बैंक
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans. a. आईडीबीआई बैंक सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक को पूंजी प्रदान किये जाने से बैंक के कारोबार की प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी. बैंक ने जून 2018 के 18.8 फीसदी गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) को जून 2019 में 8 फीसदी तक कम करने में महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की. आईडीबीआई बैंक को अपने बही-खाते से निपटने की प्रक्रिया पूरी करने के लिये एकबारगी पूंजी निवेश की आवश्यकता है.
6.भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है? a. 30 b. 22 c. 32 d. 42
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.b. 22 भारत ग्लोबल फंड के छठे पुनःपूर्ति चक्र में योगदान करने वाला G20 और ब्रिक्स देशों में से पहला देश है. एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड सार्वभौमिक स्वास्थ्य और इन तीनों बीमारियों की महामारियों से लड़ने हेतु एक समर्पित फंड है. एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड को 02 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि के साथ साल 2002 में बनाया गया था.
7.भारत के किस राज्य में हाल ही में कांगो फीवर के मामले सामने आये हैं? a. राजस्थान b. मध्य प्रदेश c. तमिलनाडु d. तेलंगाना
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.. a. राजस्थान जोधपुर में कांगो फीवर के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं. क्रीमियन-कांगो हेमोरेजिकफीवर (सीसीएचएफ) को कांगो फीवर के नाम से भी जाना जाता है. यह बुखार मुख्य रूप से संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से फैलता है. इसके अधिकांश लक्षण डेंगू जैसे होते हैं.
8.केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया लोगो निम्नलिखित में से किसने डिजाईन किया है? a. रोहित शेट्टी b. अरविन्द बर्मन c. समर्थ थपलियाल d. रोहित देवगन
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans. d. रोहित देवगन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) का नया Logo नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोसिट्री लिमिटेड की टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ मिलकर डिज़ाइनर रोहित देवगन ने तैयार किया है. इसमें एक QR कोड भी है, जिससे कई तरह की जानकारियाँ हासिल की जा सकती हैं.
9.निम्नलिखित में से कौन से शहर में साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन किया गया? a. नई दिल्ली b. माले c. सिंगापुर d. शंघाई
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.b. माले मालदीव की राजधानी माले में चौथे ‘साउथ एशियन स्पीकर्स समिट’ इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals-SDGs) को प्राप्त करना है. इस सम्मेलन का आयोजन मालदीव की संसद ‘मजलिस’ (Majlis) में किया गया. पहले साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन बांग्लादेश (वर्ष 2016), दूसरे का भारत (वर्ष 2017), जबकि तीसरे समिट का आयोजन श्रीलंका (वर्ष 2018) में किया गया था.
10. वह कौन सा प्रतिष्ठित स्थान है जिसे स्वच्छ प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? a. ताज महल b. क़ुतुब मीनार c. सी एस टर्मिनस d. वैष्णो देवी
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.d. वैष्णो देवी जल शक्ति मंत्रालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देश के स्वरच्छन प्रतिष्ठित स्थाैनों की रैंकिंग जारी की. इसमें जम्मू् कश्मी र के माता वैष्णोक देवी को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ स्वाच्छ स्थरल’ घोषित किया गया है. वैष्णो देवी को महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, आगरा के ताजमहल, आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर, पंजाब के स्वर्ण मंदिर, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट आदि स्थलों से कड़ी टक्कर मिल रही थी
निम्नलिखित में से कौन से देश में वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप आयोजित किया जायेगा? a. भारत b. जॉर्डन c. कतर d. बांग्लादेश
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Correct
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
c. कतर कतर द्वारा 2022 में आयोजित किये जाने वाले FIFA विश्व कप के लिए अधिकारिक लोगो को जारी कर दिया है. यह लोगो कतर की परंपराओं और कला को भी प्रदर्शित करता है. यह लोगो एक साथ विभिन्न देशों के 24 शहरों में जारी किया गया. इसमें ‘आठ’ जैसी दिखने वाली आकृति देश के आठ स्टेडियमों में आयोजित होने वाले मैचों को दिखाती है.
डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे चुना गया है? a. अमित शाह b. डॉ. हर्षवर्द्धन c. विवेक मुंजाल d. जे.पी. नड्डा
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Correct
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
b. डॉ. हर्षवर्द्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन को दक्षिण-पूर्व एशिया के लिये वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का सर्वसम्मति से अध्याक्ष चुना गया. यह दूसरा मौका है जब भारत क्षेत्रीय समिति की बैठक का आयोजन कर रहा है. इस समिति की बैठक में भारत कों रोगमुक्त बनाने और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नीतिगत पहलों को गति प्रदान करने के लिए चर्चा की गई.
चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने हाल ही में किस क्रेटर की फोटो खींचकर पृथ्वी पर भेजी है? a. मित्रा क्रेटर b. कैनेडी क्रेटर c. एंग्लो क्रेटर d. आर्मस्ट्रांग क्रेटर
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
a. मित्रा क्रेटर मित्रा चंद्रमा पर उपस्थित एक गड्ढा है जिसका नामकरण वर्ष 1970 के दशक में प्रसिद्ध भारतीय भौतिक शास्त्री और रेडियो विज्ञानी प्रोफेसर शिशिर कुमार मित्रा के नाम पर मित्रा क्रेटर के रूप में किया गया था. मित्रा क्रेटर’ का व्यास लगभग 92 किलोमीटर है लेकिन इसकी गहराई का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा यह नाम दिए जाते हैं.
हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों का 4750 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ करने की घोषणा की है? a. तेलंगाना b. हरियाणा c. राजस्थान d. छत्तीसगढ़
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Correct
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
b. हरियाणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के लिए 4,750 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया जिसके तहत क्रॉप लोन के ब्याज और पेनाल्टी को भी माफ कर दिया है. इससे 10 लाख किसानों को फायदा होगा. हरियाणा के 13 लाख किसानों ने लोन लिया था, जिसमें से 8 लाख 25 हजार किसानों के खाते एनपीए घोषित हो चुके हैं, अब उन्हें भी इससे राहत मिलेगी.
ISSF विश्वकप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत कितने स्वर्ण पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहा? a. 4 b. 5 c. 6 d. 7
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Correct
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
b. 5 रियो द जनेरियो में आईएसएसएफ विश्वकप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप में भारत पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कॉस्य पदकों के साथ सबसे ऊपर रहा. मनु भाकर और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम प्रतियोगिता के फाइनल में अपने ही देश की यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को हराया.
Eastern Economic Forum की पांचवीं बैठक निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित की जा रही है? a. भारत b. भूटान c. रूस d. इंडोनेशिया
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Correct
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
c. रूस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर रूस के व्लादिवोस्तिक रवाना होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री रूस और भारत के बीच 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी, भारत और रूस तेल तथा गैस की खोज और दोहन में सहयोग बढ़ाने के लिए 2020-24 की 5 वर्ष की कार्य-योजना पर भी चर्चा करेंगे.
खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग के लिए वाराणसी में किस पहल का उद्घाटन किया? a. टेराकोटा ग्राइंडर b. अर्बन हीलर्स c. स्टील रोबोट d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
a. टेराकोटा ग्राइंडर खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वाराणसी के सेवा पुरी में पहला टेराकोटा ग्राइंडर लॉन्च किया. यह मशीन बेकार और टूटे बर्तनों का पाउडर बनाएगी जिसका बर्तन निर्माण में पुनः उपयोग किया जा सकेगा. वाराणसी क्षेत्र में बर्तन बनाने वाली मिट्टी की कीमत 2600 रुपये प्रति ट्रेक्टर ट्रॉली है. यदि मिट्टी में 20 प्रतिशत टेराकोटा पाउडर मिलाया जाता है तो इससे 520 रुपये की बचत होगी.
हाल ही में भारतीय वायुसेना में कितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है? a. आठ b. सात c. चार d. दस
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
a. आठ अपाचे विश्व के सबसे आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में एक है. अमेरिकी सेना भी दुश्मनों के विरुद्ध इसे अपना संकटमोचक मानती है. अपाचे में रोशनी तथा अंधेरे में एक समान ताकत से लड़ने की क्षमता है. यह हेलीकॉप्टर किसी भी मौसम या किसी भी स्थिति में दुश्मन पर हमला कर सकता है
हाल ही मे किस देश ने अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड स्पेसकॉम (SpaceCom) की स्थापना की है? a. नेपाल b. चीन c. रूस d. अमेरिका
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Incorrect
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Correct
d
Answer
d. अमेरिका गौरतलब है कि अमेरिका ने इस स्पेस कमांड की स्थापना अंतरिक्ष में चीन और रूस से होने वाले खतरों से बचाव हेतु की है. यह स्पेस कमांड पेंटागन का 11वाँ पूर्ण कमांड तथा बीते दो वर्षों में स्थापित होने वाला दूसरा कमांड है. इससे पहले साल 2018 में साइबर युद्ध के खतरों को देखते हुए एक कमांड की स्थापना की गई थी.
हॉन्गकॉन्ग में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच चीन की कौन सी नीति प्रणाली फिर से चर्चा में आ गई है? a. एक देश चार प्रणाली b. एक देश दो प्रणाली c. एक देश एक प्रणाली d. दो देश दो प्रणाली
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
a
Option 2
Correct
b
Option 3
Incorrect
c
Option 4
Incorrect
d
Answer
b. एक देश दो प्रणाली हॉन्गकॉन्ग और मकाउ क्षेत्र चीन के मुख्य भू-भाग से आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर भिन्न हैं इसलिये उन्हें विशेष प्रशासनिक क्षेत्र घोषित किया गया है. डेंग शियाओपिंग द्वारा साल 1970 के आसपास देश के शासन की बागडोर संभालने के बाद एक देश दो प्रणाली (One Country Two Systems) नीति प्रस्तावित की गई थी.