आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , Railway, Cgvyapam, Banking एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है . इसका मतलब आगामी कुछ महीनों में सभी की परीक्षाएं संभावित है और सभी परीक्षाओं में समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाएंगे. अतः हम आपके लिए प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न उपलब्ध कराएंगे .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहिए और अपनी सफलता सुनिश्चित करें
Questions Are :-
Question 1 :
1. किस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सूखे की समस्या से निपटने के लिए Draught Toolbox की घोषणा की गई? a. G-20 b. MPTCR c. UNNCD COP14 d. UNDP
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.UNCCD COP14 मरुस्थलीकरण के संकट से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के सभी सदस्य देशों की बैठक में सूखे की समस्या से निपटने के लिए Draught Toolbox जारी किया गया. ‘टूल बॉक्स’ में सभी देशों से आह्वान किया गया है कि सूखे की आशंका के समय भी संकट से बचने के उपायों को अमल में लाकर समस्या से, इसके उत्पन्न होने से पहले ही बचा जा सकता है. यह सम्मेलन ग्रेटर नोएडा में चल रहा है.
2. भारत के किस स्टेडियम में ‘विराट कोहली पविलियन स्टैंड’ बनाया गया है? a. वानखेड़े स्टेडियम b. ईडन गार्डन स्टेडियम c. नेहरु स्टेडियम d. अरुण जेटली स्टेडियम
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.अरुण जेटली स्टेडियम क्रिकेट में बेमिसाल योगदान के मद्देनजर अरुण जेटली स्टेडियम के नए पविलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा गया है. इस मौके पर अंडर-19 खिलाड़ी से लेकर भारतीय कप्तान बनने के कोहली के सफर को वीडियो के जरिये दिखाया गया. अरुण जेटली स्टेडियम को पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.
3. डेनमार्क के किस माइक्रोबायोलॉजिस्ट की 166वीं जयंती के अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिये उन्हें याद किया? a. हैंस क्रिश्चियन ग्राम b. रुडोल्फ टेलर c. डेविड मार्कट्वेन d. केविन बारबारोसा
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.हैंस क्रिश्चियन ग्राम विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने डेनमार्क के माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैंस क्रिश्चियन ग्राम की 166वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अपने डूडल के जरिये उन्हें याद किया. डूडल को डेनिश अतिथि कलाकार मिकेल सोमर ने डिजाइन और चित्रित किया जिसमें गूगल की स्पेलिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हैंस उसमें प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. हैंस ग्राम को बैक्टीरिया की प्रारंभिक पहचान ‘ग्राम स्टेन’ के लिए जाना जाता है.
4. भारतीय थल सेना हाल ही में अरुणाचल प्रदेश और असम में पहले एकीकृत युद्ध समूह के साथ किस प्रमुख अभ्यास का आयोजन करने जा रही है? a. हिम विजय b. विजन रन c. रथ विजय d. मैत्री अभ्यास
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.हिम विजय पर्वतीय सैन्य इकाई/माउंटेन कॉर्प्स को अधिक प्रभावी बनाने के लिये इसमें एक यूनिट एकीकृत युद्ध समूह की बनाई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य युद्धाभ्यास को अधिक प्रभावी बनाना है. भारतीय वायु सेना (IAF) सैनिकों और उपकरणों के साथ-साथ अंतर-घाटी हस्तांतरण के लिये इस अभ्यास में भाग लेगी.
5. DRDO दवारा हाल ही में किस राज्य में पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया गया है? a. ओडिशा b. आन्ध्र प्रदेश c. तमिलनाडु d. केरल
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.आंध्र प्रदेश DRDO द्वारा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया गया है. इसे डीआरडीओ तथा भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. इसका वजन महज 14.5 किलोग्राम है
6. बचरुद्दीन जुसुफ हबीबी किस देश के राष्ट्रपति थे जिनका 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया? a. इंडोनेशिया b. मलेशिया c. बहरीन d. म्यांमार
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.इंडोनेशिया बचरुद्दीन जुसुफ हबीबी इंडोनेशिया के तीसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें बहुत सी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे 83 वर्ष के थे.
7.हाल ही में किस संगीत निर्देशक को महाराष्ट्र सरकार के ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के लिए चुना गया है? a. प्रीतम चक्रवर्ती b. विद्यासागर c. ऊषा खन्ना d. अभिनव मोइत्रा
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.ऊषा खन्ना जानी मानी संगीतकार ऊषा खन्ना को महाराष्ट्र सरकार की ओर दिए जाने वाले ‘लता मंगेशकर पुरस्कार' के लिए चुना गया है. राज्य के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने घोषणा की कि वर्ष 2019-20 का यह पुरस्कार ऊषा खन्ना को दिया जाएगा. इस पुरस्कार की शुरुआत 1993 में की गई थी. यह पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को पांच लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिह्न दिया जाता है.
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में नये विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है? a. तेलंगाना b. झारखंड c. बिहार d. असम
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.झारखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से बहुप्रतीक्षित झारखंड का नया विधानसभा भवन राज्या को सौंपा है. अलग राज्य बनने के 19 साल बाद अब झारखंड को अपनी विधानसभा मिली है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मानधन योजना का भी शुभारंभ किया. साथ ही, उन्होंने साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी ऑनलाइन उद्धाटन किया. झारखंड का विधानसभा भवन 1238 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.
9. अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल पत्रिका The Lancet द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया से किस वर्ष तक मलेरिया समाप्त किया जा सकता है? a. 2030 b. 2040 c. 2050 d. 2055
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.c. 2050 नवीनतम लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक दुनिया से मलेरिया का उन्मूलन संभव है. इस रिपोर्ट को दुनिया भर के 41 वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों और नीति-निर्माताओं द्वारा तैयार किया गया है. वर्ष 2000 से 2017 तक 20 देशों से मलेरिया की समाप्ति घोषित की गई. इसी तरह के प्रयासों से 2050 तक सभी देशों से मलेरिया की समाप्ति हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार भारत इस बीमारी से संक्रमित चौथा सबसे बड़ा देश है.
10.हाल ही में किस देश के खगोलविदों ने पृथ्वी के वायुमंडल का एक फिंगरप्रिंट बनाया है? a. नेपाल b. भूटान c. ग्रीनलैंड d. कनाडा
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.कनाडा इसका उद्देश्य बाह्य अंतरिक्ष में मानव के रहने के अनुकूल ग्रहों का पता लगाना है. वायुमंडलीय फिंगरप्रिंट पर किये गए अध्ययन का निष्कर्ष रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी (Royal Astronomical Society) नामक विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित किया गया. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रकार के अध्ययन से जैवहस्ताक्षर (Biosignatures) जैसे संकेतकों का निर्धारण किया जा सकेगा जिससे मानव वास योग्य ग्रहों को खोजने में खगोलविदों को आसानी होगी.
11. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ लॉन्च किया है? a. दिल्ली b. मुंबई c. जयपुर d. पटना
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.मुंबई यह मेट्रो कोच BEML लिमिटेड द्वारा निर्मित है. BEML लिमिटेड (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) एक मिनीरत्न श्रेणी -1 की कंपनी है. इसकी स्थापना मई 1964 में रेल कोच और स्पेयर पार्ट्स तथा खनन उपकरणों के निर्माण के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में की गई थी. इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित है तथा इसके तत्त्वावधान में 9 विनिर्माण इकाइयाँ कार्यरत हैं.
12.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया है? a. श्रीलंका b. भूटान c. बांग्लादेश d. नेपाल
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.नेपाल पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली के साथ रिमोट के जरिए मोतिहारी-अमालेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन किया. 69 किमी लंबी पाइपलाइन की वजह से भारत-नेपाल ईंधन के ट्रांसपोर्ट पर खर्च में कमी आएगी. यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है. इस पाइपलाइन का निर्माण इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 324 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
13. निम्नलिखित में से किस एनआरआई उद्योगपति को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए नामित किया गया है? a. जसजीत सिंह b. रामी रेंजर c. रंजीत सेखों d. विपिन मलिक
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.रामी रेंजर ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने इस्तीफे में रामी रेंजर के नाम की सिफारिश की थी. रामी रेंजर ने अपना पहला कार्गो शिपिंग व्यापार मात्र दो पाउंड (वर्तमान में लगभग 177 रुपये) से शुरू किया था. आज वह सन मार्क लिमिटेड, सी एयर और लैंड फॉरवार्डिंग लिमिटेड के चेयरमैन हैं. वर्तमान में वह ब्रिटिश सिख एसोसिएशन के भी चेयरमैन हैं.
14.हाल ही में किस देश ने जून 2020 तक देश से सभी शांति सैनिकों को वापिस बुलाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है? a. अल्जीरिया b. सूडान c. तुर्की d. म्यांमार
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.सूडान सूडान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सैनिकों की वापसी पर लगी रोक हटाने का अनुरोध करते हुए यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि जून 2020 तक सभी शांतिरक्षक दारफुर से चले जाएं. संयुक्त राष्ट्र में सूडान के राजदूत उमर मोहम्मद सिदीग ने सुरक्षा परिषद से कहा कि यह समय दारफुर में शांति रक्षण का नहीं बल्कि शांति स्थापना का है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहले कहा गया था कि 31 अक्टूबर तक इन सैनिकों को दारफुर में रहना होगा.
15.भारतीय रिजर्व बैंक की बिमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम की हर कितने साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है? a. दस साल b. सात साल c. आठ साल d. पांच साल
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.पांच साल इसी नियम के तहत आरबीआई ने 52637 करोड़ रुपये का अधिशेष सरकार को स्थानांतरित करने का फैसला किया है. समिति ने आरबीआई लेखा वर्ष के वित्तीय वर्ष के साथ तालमाल बैठाने की भी सिफारिश की. बिमल जालान रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर हैं. आरबीआई के मौजूदा ईसीएफ की समीक्षा के लिए सरकार के साथ मशविरा कर रिजर्व बैंक ने समिति का गठन किया था.