1808 में जॉन डाल्टन में ' न्यू सिस्टम आफ केमिकल फिलासफी 'नामक पुस्तक प्रकाशित की थी.
उसमें उन्होंने निम्न सिद्धांत प्रस्तुत किए थे
1. द्रव्य अभाज्य परमाणुओं से बना है .
2. किसी दिए हुए तत्व के सभी परमाणुओं के एक समान द्रव्यमान सहित एक समान गुणधर्म होते हैं .
3. विभिन्न तत्वों के परमाणु द्रव्यमान में भिन्न हो सकते हैं .
4. एक से अधिक तत्वों के परमाणुओं के निश्चित अनुपात में संयोजन से यौगिक बनते हैं.
5. रासायनिक अभिक्रिया में परमाणु पुनर्व्यवथित होते हैं .
6. रसायनिक अभिक्रिया में ना तो उन्हें बनाया जा सकता है और ना ही उन्हें नष्ट किया जा सकता है.
In 1808, John Dalton published a book called 'New System of Chemical Philosophy'.
In it he presented the following principles
1. The material is made up of prime atoms.
2. All atoms of a given element have the same properties with the same mass.
3. Atoms of different elements may vary in mass.
4. Compounds are formed by combining atoms of more than one element in definite proportions.
5. Atoms are rearranged in a chemical reaction.
6. They can neither be made nor destroyed in a chemical reaction.