आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , Railway, Cgvyapam, Banking एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है . इसका मतलब आगामी कुछ महीनों में सभी की परीक्षाएं संभावित है और सभी परीक्षाओं में समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाएंगे. अतः हम आपके लिए प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न उपलब्ध कराएंगे .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहिए और अपनी सफलता सुनिश्चित करें
Questions Are :-
Question 1 :
1. हाल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की शाही नौसेना ने द्विपक्षीय सैन्याभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भाग लिया था? a. मलेशिया b. चीन c. नेपाल d. इराक
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.मलेशिया भारत की तरफ से नौसेना के दो जहाज़ों- INS सह्याद्रि और INS किलटन ने इसमें भाग लिया था. समुद्री चरण में सभी के लिये समुद्रों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिये दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसक्रियता बढ़ाने और अपने कौशल का विकास करने जैसे कार्यक्रम शामिल थे.
2. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म 'द लास्ट कलर' के लिए किसे बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है? a. सान्या मल्होत्रा b. नीना गुप्ता c. मसाबा रिचर्ड्स d. सुरेखा सीकरी
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.नीना गुप्ता 'द लास्ट कलर' निर्देशक के रूप में शेफ विकास खन्ना की पहली फिल्म है। फिल्म वृंदावन और वाराणसी में विधवाओं से जुड़े टैबू पर आधारित है. नीना गुप्ता हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हैं. उन्हें साल 1990 में फ़िल्म ‘Woh Chokri’ के लिये बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार मिला था.
3. दूरदर्शन की स्थापना के हाल ही में कितने वर्ष पूरे हुए हैं?
How many years have been completed recently in the establishment of Doordarshan?
A.60 b. 55 c. 50 d. 45
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.15 सितम्बर, 2019 को दूरदर्शन की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो गये हैं, इस अवसर पर नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह में केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिस्सा लिया. इस मौके पर एक विशेष डिजाईन युक्त डाक टिकट जारी किया गया.
On September 15, 2019, 60 years since the establishment of Doordarshan have been completed, a function was organized in New Delhi on the occasion, attended by Union Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar. On this occasion, a special designed postage stamp was issued.
4. निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बनी हैं? a. विंग कमांडर आरती प्रजापति b. विंग कमांडर अनन्या सेन c. विंग कमांडर सुनंदा आर्या d. विंग कमांडर अंजलि सिंह
Who among the following became the first woman military diplomat of India?
a. Wing Commander Aarti Prajapati
b. Wing Commander Ananya Sen
c. Wing Commander Sunanda Arya
d. Wing Commander Anjali Singh
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.विंग कमांडर अंजलि सिंह विंग कमांडर अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जो विदेश में भारतीय मिशन में एक सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होंगी. अंजलि सिंह को रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैच के रूप में तैनात किया गया है. मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित सिंह ने 10 सितंबर को पदभार संभाला था.
Wing Commander Anjali Singh
Wing Commander Anjali Singh has become the first woman officer of the Indian Air Force to be deployed as a military diplomat in Indian missions abroad. Anjali Singh has been posted as Deputy Air Attaché at the Indian Embassy in Russia. Singh, trained to fly MiG-29 fighter aircraft, took office on 10 September.
5. भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच किस स्थान पर 16 से 20 सितम्बर के दौरान त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया जायेगा? a. पोर्ट ब्लेयर b. कोच्चि c. गोवा d. पणजी
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.पोर्ट ब्लेयर भारत, थाईलैंड और सिंगापुर 16 से 20 सितंबर के बीच अंडमान सागर में अपने पहले त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के लिए एक साथ आएंगे. इस अभ्यास का लक्ष्य मलक्का जलडमरूमध्य में स्वतंत्र और निर्बाध शिपिंग प्रवाह सुनिश्चित करना है. दुनिया के आधे से अधिक शिपिंग व्यापार का संचालन मलक्का जलडमरूमध्य के माध्यम से किया जाता है.
6. स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया है? a. IIT दिल्ली b. IISc बेंगलुरू c. IIM हैदराबाद d. IIT रुड़की
A National Center for Clean Coal Research and Development has been inaugurated at which of the following places?
a. IIT Delhi
b. IISc Bangalore
c. IIM Hyderabad
d. IIT Roorkee
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.IISC बेंगलुरू केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बेंगलुरू के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसंधान एवं विकास केंद्र का उद्घाटन किया. भारतीय विज्ञान संस्थान में स्वच्छ कोयले पर बड़े पैमाने पर शोध किया जा रहा है, जो आनेवाले समय में देश के लिए बहुत फायदेमंद होगा. देश में स्वच्छ कोयला उत्पादित किया जाना इसलिए जरूरी है ताकि इससे होने वाले प्रदूषण, अपशिष्ट और अन्य समस्याओं से निपटा जा सके.
IISC Bangalore
Union Science and Technology Minister Dr. Harsh Vardhan inaugurated the National Center for Clean Coal Research and Development at the Indian Institute of Science (IISc), Bangalore. Large scale research is being done on clean coal in Indian Institute of Science, which will be very beneficial for the country in the coming time. It is important to produce clean coal in the country so that pollution, waste and other problems caused by it can be dealt with.
7. अभियंता (Engineers) दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 10 सितंबर b. 12 सितंबर c. 14 सितंबर d. 15 सितंबर
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.15 सितंबर अभियंता दिवस भारत के सुविख्यात इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस वर्ष उनकी 159 जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म 15 सितंबर 1861 में मैसूर में हुआ था. भारत सरकार ने वर्ष 1968 में उनकी जन्म तिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया था. वर्ष 1955 में उनकी अभूतपूर्व तथा जनहितकारी उपलब्धियों के लिये उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया था.
8. किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है? a. आईआईटी खड़गपुर b. आईआईटी कानपुर c. आईआईटी दिल्ली d. आईआईटी मुम्बई
Which IIT researchers have developed a low cost blood test device?
a. IIT Kharagpur
b. IIT Kanpur
c. IIT Delhi
d. IIT Mumbai
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर के अनुसार, इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है. यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है.
IIT Kharagpur
According to IIT Kharagpur, the device has a paper strip-based kit attached to a smartphone. It works by analyzing and reading it and has an LED light for imaging.
9. भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक अपने नाम किया है? a. रजत पदक b. कांस्य पदक c. स्वर्ण पदक d. इनमें से कोई नहीं
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.स्वर्ण पदक
दीपक पुनिया ने एस्तोनिया में रूस के एलिक शेबजुखोव को हराकर गोल्ड मेडल जीता. 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में उन्होंने यह खिताब जीता. 2018 में उन्होंने इस कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता था. वे 18 साल में इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान है.
10. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण 14% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का घोषणा किये है? a. 25 प्रतिशत b. 27 प्रतिशत c. 30 प्रतिशत d. 20 प्रतिशत
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has announced to increase the reservation of Other Backward Classes (OBC) from 14% to what percent on Independence Day?
a. 25 percent
b. 27 percent
c. 30 percent
d. 20 percent
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.27 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 13 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण का घोषणा किये है. एससी, एसटी और ओबीसी के इस आरक्षण के बाद प्रदेश में आरक्षण का कोटा 70 प्रतिशत से पार कर अब 72 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा. आरक्षण के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नए जिले का भी घोषणा किये है.
27 percent
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has announced 13 percent reservation for Scheduled Castes (SC) and 32 percent for Scheduled Tribes (ST) on Independence Day. After this reservation of SC, ST and OBC, the reservation quota in the state will cross from 70 percent to 72 percent now. Apart from reservation, Chief Minister Bhupesh Baghel has also announced a new district.