आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , Railway, Cgvyapam, Banking एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है . इसका मतलब आगामी कुछ महीनों में सभी की परीक्षाएं संभावित है और सभी परीक्षाओं में समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाएंगे. अतः हम आपके लिए प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न उपलब्ध कराएंगे .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहिए और अपनी सफलता सुनिश्चित करें
Questions Are :-
Question 1 :
1. विश्व के सबसे तेज़ धावक का क्या नाम ही जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की तथा वे अपनी अंतिम रेस भी पूरी नहीं कर पाए? a. मार्क ट्वेन b. उसेन बोल्ट c. जोशोन ग्लेन d. जस्टिन गैटलिन
What is the name of the world's fastest runner who recently announced his retirement and could not even complete his last race?
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है? a. पंजाब सरकार b. उत्तराखंड सरकार c. कर्नाटक सरकार d. राजस्थान सरकार
Recently which state government has made Sanskrit language compulsory from third to eighth grade in all government and private schools?
a. Government of Punjab
b. Government of Uttarakhand
c. Government of Karnataka
d. Government of Rajasthan
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.पूरे उत्तराखंड में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या लगभग पांच हजार है. इसके अलावा संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा और पंचायतीराज विभाग में नाम पट्टिका और कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों में भी संस्कृत का उपयोग करने के लिए कहा है.
The number of CBSE and ICSE board schools in Uttarakhand is about five thousand. Apart from this, a proposal to increase the honorarium of teachers of Sanskrit schools has also been prepared. Education Minister Arvind Pandey has also asked to use Sanskrit in name plates and invitation letters for programs in the Department of Education and Panchayati Raj.
4. IIFA अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ? a. दीपिका पादुकोण b. कटरीना कैफ c. आलिया भट्ट d. सारा अली खान
Who among the following won the Best Actress title at the IIFA Awards 2019?
a. Deepika Padukone
b. Katrina Kaif
c. Alia Bhatt
d. Sara Ali Khan
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट को फिल्म राज़ी के लिए IIFA अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया. यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है जिसमें आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है. उनके सहयोगी कलाकार के रूप में विक्की कौशल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Alia Bhatt
Alia Bhatt was awarded the IIFA Award 2019 for the film Raazi as the best actress. The film is directed by Meghna Gulzar in which Alia Bhatt plays an Indian spy. Vicky Kaushal has also played an important role as his associate artist.
5. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? a. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार b. फिलिप कोटलर पुरस्कार c. आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार d. डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina was honored with which award in Dhaka?
a. Indira Gandhi Peace Prize
b. Philip Kotler Award
c. Aamir Amanullah Khan Award
d. Dr. Kalam Smriti International Excellence Award
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार यह पुरस्कार तनाव, संघर्ष और आतंकवाद से मुक्त शांतिपूर्ण और समृद्ध दक्षिण एशिया बनाने में उल्लेखनीय सहयोग हेतु दिया जाता है. यह पुरस्कार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में स्थापित किया गया है. यह पुरस्कार डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के मुख्य सलाहकार राजदूत टीपी श्रीनिवासन ने ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय में एक समारोह में शेख हसीना को प्रदान किया.
Dr. Kalam Smriti International Excellence Award
The award is given for remarkable cooperation in creating a peaceful and prosperous South Asia free from tension, conflict and terrorism. This award has been instituted in memory of Dr. APJ Abdul Kalam, former President of the country. The award was presented by Dr. Kalam Smriti Chief Advisor Ambassador TP Srinivasan to the International Advisory Council to Sheikh Hasina at a function in the Prime Minister's Office in Dhaka.
6. भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास का क्या नाम है? a. TRIMAX-19 b. ISTDIM-19 c. SITMEX-19 d. DEMTIS-19
What is the name of the trilateral maritime exercise between India, Singapore and Thailand?
a. TRIMAX-19
b. ISTDIM-19
c. SITMEX-19
d. DEMTIS-19
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.SITMEX-19 SITMEX एक त्रिपक्षीय वार्षिक नौसैनिक युद्धाभ्यास है जो कि भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य नौसेनाओं का आपसी सहयोग और जरूरत के समय एक-दूसरे के सैन्य उपकरणों के लिए समझ विकसित करना है. इसके अतिरिक्त इससे भारत की हिन्द-महासागर क्षेत्र में स्थिति को मजबूती भी मिलेगी.
SITMEX-19
SITMEX is a trilateral annual naval maneuver conducted between the navies of India, Singapore and Thailand. Its purpose is to develop mutual understanding of navies for each other's military equipment in times of need. Apart from this, it will also strengthen India's position in the Indian Ocean region.
7. बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध किस निर्देशक का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया? a. श्याम रामसे b. अतुल अग्निहोत्री c. किशन देवसरे d. मृदुल नाथ
Which director, famous for directing horror films in Bollywood, died recently at the age of 67?
a. Shyam Ramsay
b. Atul Agnihotri
c. Kishan Devasare
d. Mridul nath
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.श्याम रामसे श्याम रामसे ने हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने करियर के दौरान पुराना मंदिर (1984), अंधेरा (1975), सबूत (1980), पुरानी हवेली (1989), धुंध: द फॉग (2003) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. श्याम रामसे को 1980 और 90 के दशक में विभिन्न हॉरर फिल्मों के कारण प्रसिद्धि हासिल हुई थी.
Shyam Ramsay
Shyam Ramsay made his mark in Hindi cinema through horror films. During his career, he directed films like Purana Mandir (1984), Andhar (1975), Proof (1980), Purani Haveli (1989), Dhund: The Fog (2003). Shyam Ramsay gained fame in the 1980s and 90s due to various horror films.
8. निम्नलिखित में से किसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है? a. आरकेएस भदौरिया b. जेबीएस कौशिक c. एएस नारायण d. वीके पचौरी
Who among the following has been elected the next Air Force President of India?
a. RKS Bhadoria
b. JBS Kaushik
c. AS Narayan
d. VK Pachauri
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.आरकेएस भदौरिया सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम को चुना है. वह एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं. भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं. इन्होंने अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है. इसमें राफेल भी शामिल है.
RKS Bhadoria
The government has chosen the name of RKS Bhadoria as the next Air Force Chief. He will replace Air Chief Marshal BS Dhanoa. BS Dhanoa is retiring as Chief of Air Staff on 30 September. Bhadoria is one of the best pilots of the Indian Air Force. They have so far flown 26 types of fighter and transport aircraft. It also includes Rafael.
9. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता है? a. अश्विनी पोनप्पा b. रितुपर्ना दास c. साइना नेहवाल d. पी.वी. सिंधु
Which Indian woman player has won the Badminton World Championship title for the first time?
a. Ashwini Ponnappa
b. Rituparna Das
c. Saina Nehwal
d. P V Sindhu
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.पी.वी. सिंधु पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक भी जीता है. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पी.वी. सिंधु ने जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है. उन्होंने ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से पराजित किया.
PV Sindhu
PV Sindhu has also won a gold medal, winning the final of Badminton World Championship 2019. She has become the first Indian woman player to do so. PV Sindhu has won the Badminton World Championship by defeating Japanese player Nozomi Okuhara. He defeated Okuhara 21–7, 21–7 in straight sets.
10. रूस ने आर्कटिक महासागर में किस नाम से विश्व का पहला तैरता परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया है? a. Major Kalinin b. Akademik Lomonosov c. Jean Balakovo d. Admiral Gorshkov
By what name has Russia launched the world's first floating nuclear reactor in the Arctic Ocean?
a. Major Kalinin
b. Akademik lomonosov
c. Jean balakovo
d. Admiral gorshkov
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.Akademik Lomonosov रूस ने आर्कटिक महासागर में पहला तैरता परमाणु रिएक्टर अकादमिक लोमोनोसोव लॉन्च कर दिया है. पर्यावरणविदों ने इस रिएक्टर की प्रभावशीलता को देखते हुए इसे ‘बर्फ पर चेर्नोबिल’ (Chernobyl on ice) और ‘परमाणु टाइटैनिक’ नाम दिया है. अकादमिक लोमोनोसोव आर्कटिक बंदरगाह मरमंस्क से उत्तर-पूर्वी साइबेरिया तक 5,000 किमी. की यात्रा करेगा.
Akademik lomonosov
Russia has launched Academic Lomonosov, the first floating nuclear reactor in the Arctic Ocean. Environmentalists have named it 'Chernobyl on ice' and 'Atomic Titanic', considering the effectiveness of this reactor. Academic Lomonosov Arctic port 5,000 km from Murmansk to northeastern Siberia. Will travel