आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , Railway, Cgvyapam, Banking एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है . इसका मतलब आगामी कुछ महीनों में सभी की परीक्षाएं संभावित है और सभी परीक्षाओं में समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाएंगे. अतः हम आपके लिए प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न उपलब्ध कराएंगे .आप इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहिए और अपनी सफलता सुनिश्चित करें
Questions Are :-
Question 1 :
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने किसको संस्था का नई प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया है? a. क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा b. रॉड्रिगो राटो c. हॉर्स्ट कोहलर d. डोमिनिक स्ट्रॉस-कान
Recently, who has been appointed as the new Managing Director and Chairman of the Executive Board by the Executive Board of the International Monetary Fund?
a. Kristalina Georgieva
b. Rodrigo Rato
c. Horst kohler
d. Dominic Strauss-Kahn
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा ने क्रिस्टीन लगार्द का स्थान लिया है. इसकी चयन प्रक्रिया 26 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी. उनकी नियुक्ति 01 अक्टूबर से प्रभावी होगी. बुल्गालिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा जनवरी 2017 से विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रही हैं. वे 01 फरवरी 2019 से 08 अप्रैल 2019 तक विश्व बैंक समूह की अंतरिम अध्यक्ष रहीं.
Kristalina Georgieva
Cristalina Georgieva has replaced Christine Lagarde. Its selection process started on 26 July 2019. His appointment will be effective from October 01. Kristalina Georgieva of Bulgaria has been the Chief Executive Officer (CEO) of the World Bank since January 2017. She was the interim president of the World Bank Group from 01 February 2019 to 08 April 2019.
किस राज्य के पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट (Dark Net) जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है? a. बिहार b. पंजाब c. केरल d. उत्तर प्रदेश
Which state police has set up a state-of-the-art lab to enable software to prevent criminal activities such as the Dark Net of the Internet?
a. Bihar
b. Punjab
c. Kerala
d. Uttar Pradesh
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.केरल डार्क नेट की चौबीस घंटे निगरानी के लिये चार विश्लेषकों के समूह को प्रशिक्षित और तैनात किया गया है. इज़राइल के विशेषज्ञों द्वारा 14 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, क्योंकि देश में डार्क नेट पर नज़र रखने हेतु विशेषज्ञता का अभाव है. डार्कनेट एक प्रकार की इंटरनेट पहुँच (Access) है. इस डार्क नेट का प्रयोग मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है.
Kerala
A group of four analysts have been trained and deployed to monitor the dark net round the clock. Experts in Israel are providing 14 days of training, as the country lacks the expertise to monitor the dark net. Darknet is a type of Internet access. This dark net is used in illegal activities like human trafficking, purchase and sale of drugs, smuggling of weapons.
7. स्पेन और किस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम शुरू कर रहा है? a. ब्राजील b. चिली c. अर्जेन्टीना d. पेरू
The World Health Organization, under the leadership of Spain and the governments of which country, is launching the 'Clean Air Alliance' program?
a. Brazil
b. Chile
c. Argentina
d. Peru
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.पेरू लोक-हितैषी संगठनों के समूह द्वारा एक नया ‘स्वच्छ वायु कोष’ बनाया जा रहा है. दोनों कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन में योगदान देने वाले वायु प्रदूषण के स्रोतों को कम करने के लिए निवेश करना है. WHO का अनुमान है कि विश्व भर में 90 प्रतिशत से अधिक लोग प्रदूषित हवा में साँस लेते हैं.
Peru
A new 'Clean Air Fund' is being created by a group of public-friendly organizations. The main objective of both programs is to invest to reduce the sources of air pollution that contribute to climate change. The WHO estimates that more than 90 percent of people worldwide breathe in polluted air.
8. हाल ही में किस अमेरिकी फैशन रिटेलर कंपनी ने स्वयं को दिवालिया घोषित कर दिया है? a. फॉरएवर 21 b. टॉमी हिलफिगर c. प्यूमा d. जैक एंड जोन्स
Which American fashion retailer has recently declared itself bankrupt?
a. Forever 21
b. Tommy Hilfiger
c. Puma
d. Jack and jones
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.फॉरएवर 21 अमेरिका की फैशन रिटेल कंपनी फॉरएवर 21 ने स्वयं को दिवालिया घोषित किया है. इस घोषणा के तहत कंपनी दुनियाभर में मौजूद अपने 178 स्टोर्स बंद करेगी. अब यह केवल अमेरिका में मौजूद कुछेक स्टोर्स की वैल्यू बढ़ाने पर ही फोकस करेगी. इस ब्रांड की शुरुआत 1984 में हुई थी.
Forever 21
America's fashion retail company Forever 21 has declared itself bankrupt. According to this announcement, the company will close its 178 stores worldwide. Now it will focus only on increasing the value of a few stores in the US. The brand was started in 1984.
9. किस महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस में चौथा गोल्ड मेडल जीता है? a. एलिसा मार्कवेन b. जूलिया नाओम c. क्रिश्चिना डलास d. फ्रेजर-प्राइस
Which female player has won the fourth gold medal in the 100m race at the World Championship?
a. Alyssa Markven
b. Julia Naom
c. Christina dallas
d. Fraser-Price
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.फ्रेजर-प्राइस जमैका की फर्राटा धाविका फ्रेजर-प्राइस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10.71 सेकंड के साथ 100 मीटर का खिताब जीता. उनके द्वारा जीता गया गोल्ड इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उनकी आयु 32 साल है और उन्होंने 2017 के बाद फिर से वापसी की है. गौरतलब है कि उसेन बोल्ट ने अपने करियर के दौरान 100 मीटर फर्राटा में कुल 11 गोल्ड मेडल जीते हैं.
Fraser-Price
Jamaica's Farrata runner Fraser-Price won the 100-meter title at the World Championship with 10.71 seconds. The gold won by him is also considered important because he is 32 years old and he has come back after 2017. Significantly, Usain Bolt has won a total of 11 gold medals in the 100-meter Ferrata during his career.
हाल ही में DRDO द्वारा किस स्वदेशी मिसाइल के थलीय संस्करण का सफल परीक्षण किया गया? a. नाग b. पृथ्वी c. ब्रह्मोस d. अग्नि
Which indigenous missile version was successfully tested by DRDO recently?
a. Nag
b. Prithvi
c. BrahMos
d. Agni
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Correct
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.ब्रह्मोस DRDO द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल के थलीय संस्करण का सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया. इस मिसाइल को 290 किलोमीटर की फुल स्ट्राइक रेंज तक दागा गया. ब्रह्मोस एक माध्यम रेंज की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, इसे पनडुब्बी, समुद्री जहाज़, लड़ाकू विमान व ज़मीन से लॉन्च किया जा सकता है.
BrahMos
The ground version of the BrahMos missile was successfully tested by DRDO. This test was done at the Integrated Test Range in Chandipur, Odisha. This missile was fired at a full strike range of 290 km. BrahMos is a medium range supersonic cruise missile, it can be launched from submarine, seaplane, fighter aircraft and land.
1. अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में किस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है? a. दीपक पूनिया b. बजरंग पूनिया c. रवि दहिया d. सुशील कुमार
Which Indian athlete has become the world's number one wrestler in the 86 kg category in the latest rankings released by the International Federation (UWW)?
2. किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर हाल ही में एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है? a. भीमसेन जोशी b. लता मंगेशकर c. कुमार गंधर्व d. पंडित जसराज
After which Indian classical musician has a small planet been named recently?
a. Bhimsen Joshi
b. Lata Mangeshkar
c. Kumar Gandharv
d. Pandit Jasraj
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Correct
D
Answer
Ans.पंडित जसराज नासा और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले खोजे एक ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा है. 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए इस ग्रह 2006-वीपी-32 का नम्बर भी अब तक 300128 था. इस ग्रह का नम्बर पंडित जसराज की जन्मतिथि के एकदम विपरीत है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 है.
Pandit Jasraj
NASA and the International Astronomical Union's space scientists named a planet discovered 13 years ago after classical singer Pandit Jasraj. The number of this planet 2006-VP-32 discovered on 11 November 2006 was also 300128 till now. The number of this planet is completely opposite to the birth date of Pandit Jasraj. Pandit Jasraj was born on 28 January 1930.
.बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले कलाकार का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया? a. संजय सिंह b. वीजू खोटे c. वीरेन प्रजापति d. अरुण नाथ
What is the name of the artist who plays Kalia in the Bollywood film 'Sholay' who passed away recently?
a. Sanjay Singh
b. Veju Khote
c. Viren Prajapati
d. Arun Nath
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Incorrect
A
Option 2
Correct
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.वीजू खोटे वीजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का यादगार किरदार निभाया था. इसमें गब्बर सिंह (अमजद खान) के साथ उनका डायलॉग 'तेरा क्या होगा कालिया' काफी मशहूर हुआ था. उन्होंने अपने करियर में चाइनागेट, मेला, अंदाज अपना अपना, गोलमाल-3 और नगीना समेत 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने अतिथि तुम कब जाओगे और गोलमाल 3 में भी काम किया था.
Veju Khote
Viju Khote played Kalia's memorable character in the film Sholay. In this, his dialogue 'Tera Kya Hoga Kalia' with Gabbar Singh (Amjad Khan) became very famous. In his career, he worked in more than 300 films including Chinagate, Mela, Andaz Apna Apna, Golmaal-3 and Nagina. Apart from this, he also worked in Atithi Tum Kab Jaoge and Golmaal 3.
.हाल ही में किस अमेरिकी फर्राटा धावक ने World athletics championship में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया? a. क्रिस्टियन कोलमैन b. जस्टिन गैटलिन c. आंद्रे डि ग्रास d. उसेन बोल्ट
Which American Farrata runner recently won the gold medal in the World Athletics Championship by completing 100 meters in 9.76 seconds?
a. Christian Coleman
b. Justin gatlin
c. Andrea de Gras
d. Usain Bolt
Option's are:
Selection Type : Single Selection
Option 1
Correct
A
Option 2
Incorrect
B
Option 3
Incorrect
C
Option 4
Incorrect
D
Answer
Ans.क्रिस्टियन कोलमैन 23 वर्षीय क्रिस्टियन कोलमैन ने 9.76 सेकेंड का समय निकाला जो इस साल का सबसे तेज और कुल मिलाकर छठा सर्वकालिक सबसे तेज समय है. 100 मीटर की रेस का विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकेंड के साथ उसेन बोल्ट के नाम है. कोलमैन ने अपने करियर में पहली बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. जस्टिन गैटलिन ने 9.89 सेकेंड में रेस पूरी की और दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर कनाडा के आंद्रे डि ग्रास रहे, उन्होंने 9.90 सेकेंड में रेस पूरी की.
Christian Coleman
The 23-year-old Christian Coleman took 9.76 seconds, which is the fastest time of the year and the sixth all-time fastest overall. The world record of 100 meters race is Usain Bolt with 9.58 seconds. Coleman has won a gold medal at the World Championships for the first time in his career. Justin Gatlin finished the race in 9.89 seconds and finished second. At number three was Andre de Gras of Canada, he finished the race in 9.90 seconds.