गोचा पर्व जिसे रथ यात्रा भी कहा जाता है इसमें मां दंतेश्वरी के प्रतिक स्वरूप मूर्ति को 16 पहियों के बड़े रथ में बैठा कर दो बड़े-बड़े रस्सियों की सहायता से स्थानीय आदिवासियों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक खींचा जाता है ।इसमें भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा होती है ।बस्तर अंचल में यह अषाढ़ माह में मनाया जाता है।
The Gocha Parva, also known as the Rath Yatra, involves the statue of Maa Danteshwari seated in a large chariot of 16 wheels with the help of two large ropes and is reverentially drawn by the local tribals. In Bastar region, it is celebrated in the month of Ashadh.
लक्ष्मी जागर गीत बस्तर अंचल का गीत है जिसे भतरा जनजाति द्वारा गाया जाता है .इसमें पूजा के दौरान तीन अनिवार्य वस्तुएं घड़ा, सुपा ,धनुष को शामिल किया जाता है क्योंकि इसे इस पर्व की आध्यात्मिक प्रतीक माने जाते हैं।
The song Lakshmi Jagar is a song from the Bastar region sung by the Bhatra tribe. It includes three essential items like the pitcher, supa, bow, during the puja as it is considered the spiritual symbol of this festival.