दो भिन्न विभव की वस्तुओं को यदि किसी धातु की तार से जोड़ दिया जाए तो आवेश एक से दूसरी वस्तु में प्रवाहित होने लगेगी .
किसी चालक में आवेश के उसी प्रभाव को विद्युत धारा कहते हैं .
यह एक अदिश राशि है .
इसका मात्रक एंपियर होता है.
बल वह बाहरी कारक है ,जो किसी वस्तु की प्रारंभिक अवस्था यानी विराम की अवस्था या एक सरल रेखा में एक समान गति की अवस्था को परिवर्तित कर सकता है या परिवर्तित करने का प्रयास करता है.